राखी सावंत ने आदिल खान की गर्लफ्रेंड को दी गाली, तनु का असली नाम बताते हुए कही ये बात
Published: Feb 11, 2023 12:49:17 pm
Rakhi Sawant Curses Adil Khan's Girlfriend: राखी सावंत ने हाल में अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए। राखी का घर पूरी तरह से टूट गया है। इसके लिए वह एक मॉडल को जिम्मेदार बता रही हैं। राखी के नए वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो अपनी सौतन कोसती नजर आ रही हैं।


Rakhi Sawant curses Adil Khan's Girlfriend Tanu aka Nivedita Chandel
Rakhi Sawant Curses Adil Khan's Girlfriend: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत बीते महीनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले आदिल खान दुर्रानी के साथ प्यार, शादी और अब नौबत तलाक की आ चुकी है। राखी ने आदिल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अंधेरी कोर्ट ने आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि आदिल हिरासत में है, लेकिन राखी लगातार उस पर नए-नए आरोप लगा रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि आदिल ने पहले भी शादी की हुई थी और उसका अब अफेयर भी चल रहा है। राखी ने सबके सामने आदिल की गर्लफ्रेंड का नाम भी लाया था। राखी ने कहा था कि आदिल का तनु नाम की लड़की से अफेयर चल रहा था। उसके बाद एक नए वीडियो में राखी ने तनु की जमकर आलोचना की है। इसके साथ हीं राखी ने आदिल की गर्लफ्रेंड का असली नाम भी सामने लाया है।