scriptSanjay Dutt will worked with Vijay Thalapathy upcoming film Thalapathy 67 after KGF 2 | KGF 2 के बाद थलपति 67 में हुई संजय दत्त की एंट्री, विलेन बनने के लिए वसूली इतनी मोटी रकम | Patrika News

KGF 2 के बाद थलपति 67 में हुई संजय दत्त की एंट्री, विलेन बनने के लिए वसूली इतनी मोटी रकम

locationमुंबईPublished: Feb 01, 2023 12:24:05 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Thalapathy 67 Sanjay Dutt first look out : संजय दत्त ने साउथ सिनेमा में 'केजीएफ 2' से एंट्री की जिसमें उन्होंने विलेन का रोल निभाकर वाहवाही लूट ली थी। अब वह विजय की 'थलपति 67' से तमिल इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं। फिलम से उनकी पहला लुक जारी किया गया है।

sanjay_dutt_will_worked_with_vijay_thalapathy_upcoming_film_thalapathy_67_after_kgf_2.jpg
साउथ स्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलपति 67' (Thalapathy 67) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। एक के बाद एक फिल्म की स्टारकास्ट से पर्दा उठ रहा है। अब खबर है कि थलपति 67 में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री हो चुकी है। फिल्म में वह खूंखार विलेन का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। इतना ही नहीं संजय दत्त का फिल्म से पहला लुक भी जारी कर दिया गया है, जो काफी दमदार है। जाहिर है कि यह उनकी दूसरी साउथ की फिल्म होगी। इससे पहले वह साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म यश स्टारर 'केजीएफ 2' में विलेन का किरदार निभाते दिखाई दिए थे।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.