
मेघन मर्केल और प्रिंस हैरी की शादी आज, इनटरनेट पर खूब सर्च की जा रही है शाही परिवार की होने वाली बहू
नई दिल्ली । ब्रिटेन को शाही परिवार के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज 19 मई शनिवार को शाही खानदान में शादी होने वाली है। शाही परिवार के प्रिंस हैरी और अमरीकन टीवी एक्ट्रेस मेघन मर्केल दोनों आज एकदूजे के हो जाएंगे। लेकिन इन सबके बीच शाही परिवार के लिए एक शर्मिंदा करने वाली बात सामने आई है। दरअसल पोर्नसाइट पर शाही खानदान की बहू बनने वाली मेघन मर्केल की होट वीडियोज ज्यादा सर्च किया जा रहा है। इससे पोर्न वेबसाइट के ट्रेफिक में काफी उछाल आ गया है।
पोर्नसाइट में मेघन को सर्च करने में अमरीका सबसे आगे
आपको बता दें कि एडल्ट वेबसाइट पोर्न हब ने दावा किया है कि मेगन मार्कल की हॉट विडियोज को लेकर लोग खूब सर्च कर रहे हैं। एक आंकड़ा बताते हुए दावा किया गया है कि नवंबर 2017 में दोनों की सगाई के बाद से ही मेघन मर्केल को सर्च करने वाले यूजर्स की संख्या 2208 फीसदी तक बढ़ गई है। खास बात यह है कि सर्च करने वाले देश की सूची में अमरीका पहले पायदान पर है। जबकि ठीक इसके बाद मेघन के ससुराल ब्रिटेन, जर्मनी, बेल्जियम, स्पेन, आर्जेन्टीना, आयरलैंड और भारत में लोग भी इस एडल्ट वेबसाइट पर उनके वीडियो सर्च कर रहे हैं।
पिछले वर्ष हुई थी सगाई
आपको बता दें कि आज प्रिंस हैरी और मेघन मर्केल दोनों एक-दूजे के हो जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि मेघन की यह प्रिंस हैरी के साथ दूसरी शादी है। इससे पहले मेघन की शादी 2011 में फिल्म प्रोड्यूसर ट्रेवर एंगलसन के साथ हो चुकी है। हालांकि यह शादी दो वर्ष से ज्यादा नहीं चल पाई और दोनों के बीच तलाक हो गया। बता दें कि हैरी और मेघन की पहली मुलाकात 2016 में हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और पिछले वर्ष नवंबर में दोनों ने सगाई की थी।
शाही शादी में 600 मेहमानों का मिला है न्यौता
आपका बता दें कि शनिवार को शाही परिवार में बजने वाली शहनाई की मधुर आवाज को सुनने के लिए 600 खास मेहमानों को ही न्यौता भेजा गया है। बता दें कि आज 19 मई को प्रिंस और मेघन की शादी विंसडर कासल ग्राउंड में स्थित सेंट जॉर्ज चैपल में होगी। बताया जाता है कि दोनों के रिश्ते की शुरुआत यहीं से हुई थी और उनके लिए बहुत लकी मानी जाती है।
Published on:
19 May 2018 06:02 am
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
