5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhumka For Girls: फैंसी झुमके की शौकीन हैं नयनतारा, अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल करें ऐसा स्टाइलिश झुमका

Jhumka For Girls: साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा के झुमके का स्टाइल काफी अच्छे होते हैं, जिन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं। उनके झुमके की खासियत उनके लुक को अलग और आकर्षक बनाती है, जो कि हर अवसर के लिए परफेक्ट होते हैं। आइए जानते हैं कुछ खास कलेक्शन के बारे में।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

MEGHA ROY

Nov 03, 2024

Jhumka For Girls: Nayanthara is fond of fancy earrings, include such stylish jhumka in your jewelery collection.

Jhumka For Girls: Nayanthara is fond of fancy earrings, include such stylish jhumka in your jewelery collection.

Jhumka For Girls: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेस में से एक नयनतारा हैं, जिन्हें साउथ की लेडी सुपरस्टार भी कहा जाता है। एक्ट्रेस अपनी फैशन स्टाइल से भी काफी लोगों को प्रभावित करती हैं। ड्रेस के साथ एक्सेसरीज का कॉम्बिनेशन कमाल का होता है। उनके स्टनिंग झुमके कई फैशन प्रेमी महिलाओं का नजर खींच लेते हैं। नयनतारा अपने हर ऑउटफिट के लिए काफी अलग-अलग तरह के झुमके को फ्लॉन्ट करती हैं। तो आइए जानते हैं उनके झुमकों के शानदार कलेक्शन।

स्टेटमेंट गोल्डन झुमके

नयनतारा इस आकर्षक स्टेटमेंट गोल्डन झुमके में काफी शानदार लग रही हैं। इस झुमके की खासियत इसके लटकते छोटे-छोटे पत्ते हैं, जो इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं। यह झुमका आपके आने वाले वेडिंग के लिए एकदम यूनिक कलेक्शन बन सकता है।

इसे भी पढ़ें- Bombay Times Fashion Week: दीया मिर्जा ने साड़ी में बिखेरा अपना जादू, रैंप पर छाया ग्लैमर

राउंड चमकदार झुमके

नयनतारा के चमकदार और शानदार राउंड झुमके को रेड साड़ी के साथ पहना गया है, जो काफी मैचिंग कंट्रास्ट कर रहा है। झुमके की खासियत छोटे-छोटे सफेद मोती और लाल डिमांड हैं, जो रेड साड़ी लुक को आकर्षक बना रहे हैं। इन झुमकों को किसी शादी या खास अवसर पर पहनने से पार्टी की चार चांद लग जाएंगे।

पारंपरिक टेम्पल झुमके

चांदबाली या चोकर झुमके पारंपरिक भारतीय परिधानों के साथ बेहतरीन लगते हैं। ये खासकर एथनिक वियर के साथ अच्छे दिखते हैं।

ऑक्सीडाइज्ड मॉडर्न झुमके

ऑक्सीडाइज्ड झुमका आजकल के फैशन ट्रेंड में शामिल हो गया है, जिसे नयनतारा भी काफी फॉलो करती हैं। ये स्टनिंग झुमके सिल्वर और वाइट मोती के कॉम्बिनेशन से बने हैं, जो उनके लुक को काफी भव्य बना रहे हैं। आपके आने वाले वेडिंग के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये आपके आउटफिट को काफी एलिगेंट बना देंगे।

चांदबाली फैंसी झुमके

नयनतारा ने ये फैंसी ओवरसाइज और मोनो कलर के झुमके अपने आउटफिट में चमक जोड़ने के लिए पहने हैं। ये दो लेयर के चांदबाली हैं, जिनकी खासियत हाफ चांद का डिजाइन है, जिससे यह खूबसूरत लग रहा है। यह किसी भी लुक को और भी खास बना देता है।

इसे भी पढ़ें- Shraddha Kapoor: चांद की तरह खूबसूरत लगी श्रद्धा कपूर,सिल्वर साड़ी लुक में अदाओं से ढाया कहेर