3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan Fashion 2025: साड़ी से कुर्ती तक, वर्किंग वुमेन्स के लिए सावन स्पेशल 5 टाइमलेस एथनिक आउटफिट आइडियाज

Sawan Fashion 2025: सावन के मौसम में ट्रेडिशनल लुक को अपनाना हर वर्किंग वुमन के लिए एक खास अनुभव होता है। इस साल 2025 में भी साड़ी से लेकर कुर्ती तक के ये पांच क्लासिक एथनिक आउटफिट आइडियाज आपकी रोजमर्रा की स्टाइल में चार चांद लगा देंगे।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jul 12, 2025

Sawan special ethnic looks फोटो सोर्स – @Meta AI

Sawan Fashion 2025:सावन के आते ही मौसम में एक अलग सी ताजगी और हरियाली घुल जाती है। मन करता है कि इस मौसम की खुशबू हमारे पहनावे में भी दिखाई दे। लेकिन वर्किंग महिलाओं के लिए हर दिन ट्रेडिशनल लुक अपनाना आसान नहीं होता, खासकर जब ऑफिस की भागदौड़ और कम्फर्ट का भी ध्यान रखना हो। ऐसे में जरूरत होती है ऐसे आउटफिट्स की जो स्टाइलिश भी हों, ट्रेडिशनल भी, और पूरे दिन पहनने में आरामदायक भी हों। सावन के इस हरे-भरे मौसम को ध्यान में रखते हुए, हम लेकर आए हैं पांच ऐसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के सुझाव जो आपको देंगे ऑफिस में भी एक ताजा, खूबसूरत और एलिगेंट लुक।

फ्लोरल प्रिंट प्लाजो सेट

फ्लोरल प्रिंट वाले प्लाजो सेट आजकल काफी ट्रेंड में हैं। यह आउटफिट न सिर्फ स्टाइलिश होता है, बल्कि बेहद आरामदायक भी होता है। सावन की हरियाली से मेल खाता इसका प्रिंट आपको ट्रेडिशनल टच देने के साथ-साथ ऑफिस के लिए परफेक्ट एलिगेंट लुक भी देता है। भारी कपड़ों से बचते हुए अगर आप कुछ हल्का और खूबसूरत पहनना चाहती हैं, तो यह बेहतरीन विकल्प है।

स्टाइल टिप्स: छोटे गोल झुमके या स्टड इयररिंग्स, हाथ में पतली चूड़ियां या घड़ी, स्लीक हेयर बन या पोनीटेल, हल्का मेकअप और काजल से मिल सकता है आपको क्लासिक लुक।

टाई एंड डाई सिल्क कुर्ता सेट

अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो टाई एंड डाई सिल्क कुर्ता सेट परफेक्ट रहेगा। इसके रंग-बिरंगे प्रिंट में सावन की हरियाली, बादलों की सफेदी और रिमझिम बारिश का एहसास मिलता है। सिल्क का टेक्सचर इसे थोड़ा रिच और एलिगेंट बनाता है, जो ऑफिस मीटिंग्स या प्रेजेंटेशन के लिए भी उपयुक्त रहता है।

स्टाइल टिप्स: ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर झुमके, अफगानी स्टाइल इयररिंग्स, न्यूड मेकअप बेस, ब्राउन काजल, पीच लिपस्टिक और एक पतली ब्रेसलेट आपके लुक को शानदार बना सकती है।

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन भारी सिल्क या कॉटन से बचना है? तो शिफॉन की हल्की प्रिंटेड साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। इसका फ्लोई टेक्सचर और मुलायम कपड़ा पूरे दिन की कंफर्ट के साथ खूबसूरत लुक भी देता है। छोटे-छोटे फ्लोरल या जियोमेट्रिक प्रिंट इस मौसम से मेल खाते हैं।

स्टाइल टिप्स: मोती की बाली, स्टड ईयररिंग्स, पतली चेन वाली नेकपीस, सादा वॉच, हल्का मेकअप और छोटी बिंदी से तैयार करें एक प्रोफेशनल लेकिन ट्रेडिशनल लुक।

अनारकली सूट

अगर आप कुछ ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं लेकिन चमक-धमक से बचना चाहती हैं, तो अनारकली सूट एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसका फ्लो और डिजाइन इसे बेहद ग्रेसफुल बनाता है, और पहनने में भी बिल्कुल हल्का और आरामदायक होता है। इसे पहनते ही एक सादगी भरी खूबसूरती अपने आप झलकती है।

स्टाइल टिप्स: छोटे झुमके, हल्की चूड़ियां या ब्रेसलेट, माथे पर बिंदी, काजल और हल्की ग्लॉसी लिपस्टिक । यह आपको देंगे एक एलिगेंट और क्लासिक लुक।

हल्की बनारसी साड़ी

अगर आप कुछ खास पहनना चाहती हैं लेकिन ज्यादा सज-धज नहीं करना चाहती, तो हल्की बनारसी साड़ी एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसका ट्रेडिशनल टेक्सचर और एलिगेंट रंग ऑफिस में भी खूब जंचता है। ज्यादा भारी काम न होने पर यह देखने में सुंदर और पहनने में बेहद आरामदायक होती है।

स्टाइल टिप्स: ऑक्सिडाइज्ड झुमके या छोटी बाली, सिंपल लॉकेट या पेंडेंट, हल्का मेकअप, काजल और न्यूट्रल लिपशेड से मिल सकता है एक मिनिमल और खास लुक।