
Urfi Javed Sister Urusa Javed
Urfi Javed Sister: उर्फी जावेद (Urfi Javed) का फैशन हम देख चुके हैं। मगर अब उनकी बहन उरुसा जावेद (Urusa Javed) की भी स्टाइल देख लीजिए। उरुसा सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आ रही हैं। हमें बिग बॉस के घर में सबसे स्टाइलिस्ट उरुसा का फैशन देखने को मिलेगा। मगर हम उससे पहले ही आपको उरुसा की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जिसमें उनका स्टाइल उर्फी से भी सुपर दिखता है।
Urfi Javed Sister Urusa Javed : उरुसा जावेद को लेकर मीडिया में खबर चल रही है कि वो बिग बॉस 18 में आ सकती हैं। हालांकि, इसको लेकर बिग बॉस शो के मेकर्स व उरुसा के बीच अभी बातचीत हो रही है। अभी तक ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि वो आएंगी या नहीं।
उर्फी जावेद की बहन उरुसा जावेद इंफ्लुएंसर हैं। इनका फैशन सेंस देखकर लगता है कि ये अच्छी मॉडल भी हैं। उरुसा जावेद यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। जहां पर वो योग, फिटनेस आदि के बारे में वीडियो बनाकर जानकारी देती हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि उरुसा फिल्मी दुनिया में भी आना चाहती हैं। ये उनका सपना है।
उर्फी जावेद की बहन उरुसा का स्टाइल एकदम सुपर है। उर्फी से बिल्कुल हटकर इनका फैशन सेंस है। इनकी स्टाइल को काफी लोग पंसद भी करते हैं। उरुसा के इंस्टाग्राम पर 100k से अधिक यूजर्स इनको फॉलो करते हैं। साथ ही इनके फैशन को पसंद भी करते हैं और ये बात यूजर्स के कमेंट को पढ़कर समझ सकते हैं। साथ ही उर्फी भी अपनी बहन उरुसा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं और इनके फैशन को पसंद करती हैं।
बता दें, उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के सीजन 1 में दिखी थीं। अगर उरुसा की बिग बॉस टीम के साथ बात बन जाती है तो वो अपकमिंग सीजन बिग बॉस 18 में दिख सकती हैं।
Updated on:
25 Oct 2025 01:12 pm
Published on:
01 Oct 2024 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
