5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud News: कंपनी से साढ़े 6 लाख की धोखाधड़ी, देवभोग शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

Fraud News: आरोपी उमाकांत पूरी के द्वारा प्राप्त लोन की राशि को शाखा के खाते में जमा न कर स्वयं के खर्चे में उपभोग कर राशि की धोखाधड़ी कर गबन किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
देवभोग शाखा प्रबंधक गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

देवभोग शाखा प्रबंधक गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

Fraud News: महिला समूह के लोन की राशि को कंपनी के खाते में जमा न कर स्वयं उपभोग करते हुए 6 लाख 54 हजार 802 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने 24 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जिसमें उन्होंने बताया कि वह सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड कंपनी शाखा देवभोग में डीआईएम के पद पर पदस्थ है।

यह कंपनी एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जो गरीब महिलाओं का समूह बनाकर समूह ऋण एवं अन्य वितरण कार्य कर उन्हें सक्षम और सशक्त बनाने कार्य करते हैं। कंपनी देवभोग में 3 जनवरी 2023 से 24 फरवरी 2025 तक उमाकांत पूरी पिता मनोरंजन पूरी उम्र 30 साल ग्राम भिलाईगढ़ थाना सरायपाली जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ प्रबंधक के पद पर पदस्थ था। जो प्रबंधक महिला ग्राहकों को लोन राशि वितरण कर लोन की राशि को एकत्रित करने का कार्य करता था।

Fraud News: प्रबंधक उमाकांत पूरी के द्वारा अपने कार्यकाल में 1 मई 2024 से 20 मार्च 2025 तक लोन वितरण की राशि को कंपनी में वसूली किया था। कुछ ग्राहक स्वयं देवभोग शाखा में उपस्थित होकर प्रबंधक उमाकांत पूरी के पास लोन राशि शाखा में जमा किए थे। कुछ ग्राहक उनके मोबाइल नंबर पर फोन-पे में लोन की राशि जमा की थी। आरोपी उमाकांत पूरी के द्वारा प्राप्त लोन की राशि को शाखा के खाते में जमा न कर स्वयं के खर्चे में उपभोग कर राशि की धोखाधड़ी कर गबन किया गया है।