scriptमहामंडलेश्वर नरसिंहानंद करेंगे मुख्यमंत्री योगी के आवास पर आमरण अनशन, जताई अपनी हत्या की आशंका | Juna akhara mhamndleshwer Narasimhanand Giri will hunger strikephp | Patrika News

महामंडलेश्वर नरसिंहानंद करेंगे मुख्यमंत्री योगी के आवास पर आमरण अनशन, जताई अपनी हत्या की आशंका

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 26, 2021 05:28:27 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि हम पिछले 20 वर्षों से योगी आदित्यनाथ के साथ हैं और आगे भी समर्थन करते रहेंगे

ghaziabad_dhamki.jpg
गाजियाबाद. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरि ने शिव शक्तिधाम डासना में पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट लगाने के विरोध में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आमरण अनशन करने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें

आईपीएल की सट्टेबाजी में हुआ कर्जदार तो खुद के अपहरण का नाटक कर पिता से वसूले 10 लाख

पुलिस पर लगाया आरोप

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि हम पिछले 20 वर्षों से योगी आदित्यनाथ के साथ हैं और आगे भी समर्थन करते रहेंगे, लेकिन राजनीति से प्रेरित पुलिस शिवशक्ति धाम को उजाड़ने की कोशिश कर रही है, यह असहनीय है। उनका आरोप है कि पुलिस उनकी हत्या कराना चाहती है, जिसके लिए उसे मोटी रकम मिली है।
पुलिस नहीं लगा पा रही सुराग

40 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कोई मंदिर परिसर में घुस कर हत्या का प्रयास करके चला जाता है, लेकिन उसका सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। वहीं पूजा करने या अन्य किसी कार्य के लिए जो हिंदू आते हैं उनको पुलिस घुसने नहीं देती है। इसका विरोध मैं करता हूं, जिसके कारण पुलिस मुझ पर गुंडा एक्ट लगाना चाहती है।
प्रशासन से करेंगे न्याय की मांग

उन्होंने कहा कि स्वामी नरेशानंद पर हमले के बाद उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे थे, लेकिन योगी जी के लिए और कुछ विधायकों के कहने पर हमने आंदोलन को रोक दिया था। लेकिन जिस तरह अब पुलिस मुझ पर झूठी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है तो मुझे भी अब कुछ करना होगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को डीएम से मिलकर इस मामले में न्याय की मांग करेंगे अगर प्रशासन ने भी सुनवाई नहीं की तो अगले हफ्ते से योगीजी के आवास पर आमरण अनशन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो