13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह गोरखपुर है साहब, सौंदर्य प्रसाधन की दुकान से असलहा का कारोबार

कुसुम्ही क्षेत्र में एक सौंदर्य प्रसाधन की दुकान से असलहा बरामद

2 min read
Google source verification
carbine

Now not be easy to get Harsh fire from a licensee gun in wedding

गोरखपुर। सौंदर्य प्रसाधन की दुकान पर असलहा का कारोबार। सुनने में अजीब लग रहा है न। जी हां, गोरखपुर में सौदर्य प्रसाधन की दुकान पर क्राइम ब्रांच ने कारबाइन सहित कई असलहे बरामद किए हैं। असलहा को दुकानदार भार्इ को फंसाने के लिए भार्इ ने ही रखवार्इ थी। असलहा रखवाने के बाद फोन कराकर पुलिस को जानकारी दी थी।
एसपी सिटी विनय कुमार सिंह व सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि श्रृंगार की दुकान से कारबाइन बरामद किया गया था।
बताया जा रहा कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किमी दूर कुसम्ही बाजार में सौंदर्य प्रसाधन की एक दुकान है। बुधवार को गोरखपुर क्राइम ब्रांच की टीम दुकान पर पहुंची। कई गाड़ियों से सादे लिबास में पहुंचे इन पुलिसवालों ने अचानक से दुकान पर कार्रवाई की। दुकान के मालिक को हिरासत में लेने के साथ वहां की तलाशी के बाद कारबाइन समेत कई असलहे बरामद किए।
अचानक से हुई इस कार्रवाई से कुसुम्ही क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिसवालों ने आसपास के दुकानों की भी तलाशी ली। लेकिन वहां के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला।
पुलिस ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की तो कई चौकाने वाली बात सामने आई।
गुरुवार को एसपी सिटी व सीओ क्राइम ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदार शेषनाथ जायसवाल की अपनी भार्इ अमरजीत जायसवाल से पटरी नहीं थी। संपत्ति को लेकर विवाद था। शेषनाथ को फंसाने के लिए अमरजीत ने शुभम मिश्र की सहायता से बिहार से कारबाइन मंगायी। कारबाइन को शेषनाथ के पड़ोसी जितेंद्र की सहायता से रखवा दिया। इसके बाद शुभम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवार्इ तो कर दी लेकिन शेषनाथ से पूछताछ के बाद लगा कि उसेे कुछ खास जानकारी नहीं है। फिर शिकायतकर्ता शुभम मिश्र को हिरासत में लेकर कड़ार्इ से पूछताछ की तो सारा माजरा समझ में आ गया।

पहले भी बरामद हो चुकी है कार्बाइन

अपराध के लिए कुख्यात गोरखपुर में पहले भी कारबाइन बरामद होे चुका है। गोरखनाथ पुलिस ने अपराधी सुभाष शर्मा के पास से कार्बाइन बरामद की थी। करीब एक दशक पहले तिवारीपुर क्षेत्र से भी एक बदमाश केपास से अवैध कारबाइन बरामद हुई थी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग