10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी के जिले के ये युवा भी गोरखपुर में इस बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे, जब पुलिस पहुंची तो…

  पुलिस पर फाॅयरिंग करने का भी आरोप

2 min read
Google source verification
loot

murder,crime,pistol,ujjain news,pune police,

चोरी के प्रयास की घटनाओं में शामिल रहे चार आरोपियों को गोरखपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। ये लोग एक निर्माणाधीन मकान में बैठकर चोरी की प्लानिंग कर रहे थे तभी पुलिस ने इनको धरदबोचा। चावल ट्रक को लूटकर बेचने के फिराक में प्लानिंग कर रहे आरोपियों में दो आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार फरार आरोपी पुलिस पर फाॅयरिंग कर फरार होने में सफल रहे।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी रोहित सजवान ने बताया कि एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर जनपद में व्यापक स्तर पर सक्रियता बरती जा रही है। पुलिस को सूचना मिली कि भगौरा व भीमापार गांव के बीच में एक निर्माणाधीन मकान में कुछ लोग बैठकर अपराध के लिए कोई प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना पर सहजनवां पुलिस ने बन रहे मकान को घेरकर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि दबिश के दौरान मौके का फायदा उठाकर दो आरोपी फाॅयरिंग करते हुए भाग निकले। पकड़ेे गए तीनों आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा, चाकू, तीन मोबाइल और 1800 रुपये बरामद किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे लोग अपने साथी के कहने पर एक लूट को अंजाम देने आए थे। भगौरा राइस मिल से चावल लदे ट्रक को वह लूटकर बेचने वाले थे। लूट के चावल को वह बाजार में बेचकर अपना-अपना हिस्सा बांट लेते।

इनको पुलिस ने किया है गिरफ्तार
1. प्रदीप गिरी उर्फ प्रदुम्म गिरी पुत्र रमेश गिरी, निवासी ग्राम तरांव थाना चन्दवक जिला जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष
2. मन्नू गिरी उर्फ शुभम गिरी पुत्र रामविजय गिरी, नि0 तरांव थाना चन्दवक जिला जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष
3. जयहिन्द राम पुत्र लालचन्द निवासी अमरौना थाना चन्दवक जनपद जौनपुरकरीब 20 वर्ष


ये हुए फरार

1. मुकेश राजभर पुत्र बुद्धु राजभर, निवासी तरांव थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
2. पंकज यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बेलहरी तरांव जिला जौनपुर

बरामदगी
1. एक देसी तमंचा -315 बोर
2. एक जिन्दा कारतूस -315 बोर
3. एक खोखा कारतूस -315 बोर
4. एक बिना नम्बर की बोलेरो गाडी
5. दो चाकू
6. एक लोहे की राड
7 . तीन मोबाइल फोन
8. 1800 रुपये


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग