
वीरेंद्र शर्मा/ग्रेटर नोएडा. पूर्व सीएम मायावती का ड्रीम प्रोजेक्ट यमुना एक्सप्रेस-वे देश के सबसे खतरनाक हाइवे में शुमार हो गया है। सर्दियों में तो ये रास्ता और भी जानलेवा हो जाता है, क्योंकि कोहरे के वक्त विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। यही कारण है कि यहां आए दिन एक बाद एक बड़े हादसे हो रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो मात्र 6 माह में करीब सवा 5 लाख लोग अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं तो 400 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। विशेषज्ञों की मानें तो सर्दी के मौसम यानि दिसंबर के अंत और जनवरी में कोहरा होने की वजह से हादसों की संख्या में और भी इजाफा हो जाता है। उनके मुताबिक जंगल का एरिया होने की वजह से यहां कोहरा अधिक होता है। इसलिए इन दिनों यहां से गुजरने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है।
पिछले कुछ समय में दिल्ली-एनसीआर में धुंध छाने की वजह से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। वहीं दिसंबर और जनवरी माह मेंं कोहरा अधिक होता है। इसकी वजह से रोड पर चलने वालों के लिए और समस्या खड़ी हो जाती है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलना कोहरा में बेहद खतरनाक हो जाता हेै। पुलिस पर पहले से आरोप लगते हुए आए हैं कि कभी पुलिस एक्शन नहीं लेती है। जबकि पुलिस अधिकारी यमुना एक्सप्रेस-वे पर नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं। यहीं वजह है कि लोग नियमों को फॉलो नहीं करते हैं।
प्रशासन कर रहा जागरूक
डीएम बीएन ने बताया कि लगातार हाईस्पीड चलने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की तरफ से वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। जेवर से लेकर जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा तक पुलिस को अलर्ट पर रखा हुआ है। साथ ही ओवर स्पीड पर कोई 2 से अधिक बार वाहन चलाता हुआ पाया जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
ऐसे बचें कोहरे से
रोड एक्सपर्ट सुशील गोस्वामी कहते हैं कि कोहरे के दौरान हाईस्पीड में वाहन बिल्कुल न चलाएं और ज्यादा से ज्यादा सावधान बरतें। उन्होंने बताया कि कोहरे को भेदने में पीली हेडलाइट काफी सक्षम होती है। इसलिए अपने वाहनों की हेडलाइट को पीली करा लें। वहीं कोहरे के दौरान वाहन की स्पीड भी कम रखें और रोड पर लगे रिफ्लेक्टरों का भी ध्यान रखें। इसके अलावा पार्किंग लाइट का भी यूज करें, ताकि पीछे आने वाले वाहन चालक भी अलर्ट भी रह सकें।
इन बातों का रखें खास ख्याल
– कोहरे में अपनी कार में फॉग लाइट जरूर लगवाएं। इससे विजिबिलिटी बढ़ जाती है।
– कोहरे के दौरान अगर कार रोकनी पड़े तो सारी लाइटें जला दें।
– कोशिश करें कि सड़कों पर बनी सफेद लाइनों पर ही चलें।
– अगर आपको पता है कि आगे चलकर टर्न लेना है तो आप पहले से ही टर्न लेने का सिग्नल दे दें।
– कोहरे के समय ठंड बहुत होती है ऐसे में कार की खिड़कियां बंद रखें। साथ ही खिड़की को थोड़ा सा खुला छोड़ दें, ताकि बाहर की आवाज अंदर आ सके।
– तेज स्पीड से आने वाले वाहनों को नोटिस करने के लिए अपनी गाड़ी में लगे रियर मिरर को बार-बार देखते रहें।
– कोहरे के दौरान स्पीड लिमिट का ध्यान रखते हुए ओवरटेकिंग को अवॉइड करें।
प्रशासन ने जारी किए आंकड़े
प्रशासन की तरफ से अप्रैल से लेकर सितंबर तक के आंकड़े जारी किए गए हैं। बताया गया है कि इस दौरान 5 लाख 25 हजार और 17 वाहनों चालकों के यातायात के नियमों का उल्लघंन किया है। डीएम बीएन सिंह ने बताया कि 1 लाख 54 हजार 245 वाहनों के चालकों को 5 बार नोटिस भेजा जा चुका है। वहीं ओवर स्पीडिंग के मामले में 152 लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं। बढ़ते हादसों की वजह ओवरस्पीड भी है। वहीं कोहरा की वजह से भी हादसों की संख्या में इजाफा होता है। अभी तक 400 से ज्यादा लोग अपनी जान भी हादसों के दौरान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन में दिखाए हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें-
लाइसेंस भी किए गए हैं कैंसिल
प्रशासन ने ओवर स्पीड पर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 42 वाहन मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए हैं। वहीं ओवर लोडिंग के मामले में प्रशासन की तरफ से 51 लाइसेंस निरस्त किए गए हैं तो यातायात पुलिस ने 59 लाइसेंस निरस्त किए हैं। अभी तक 152 लोगों के खिलाफ लाइसेंस कैसिंल की कार्रवाई की जा चुकी है।
स्पीड लिमिट का उल्लघंन करने वाले वाहनों की संख्या
अप्रैल------------156200
मई--------------172287
जून--------------133590
जुलाई------------38788
अगस्त-----------5340
सितंबर-----------18812
Published on:
18 Dec 2017 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
