22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल से बोर्ड परीक्षा, सख्त हैं नियम, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले जरूर पढ़ लें नई गाइड लाइन

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के चलते फरवरी में ही परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस साल नकल और परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों पर लगाम कसने के लिए ये सख्ती शुरू की गई है। इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है... परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले जरूर पढ़ लें ये नई गाइड लाइन...

4 min read
Google source verification
board_exams_start_tomorrow_new_rules_and_guideline_for_students_and_teachers_in_mp.jpg

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के चलते फरवरी में ही परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। कल यानी 5 फरवरी से जहां 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, तो 6 फरवरी से 12वीं कक्षा के पेपर शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि कल से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को संपन्न होंगी, तो 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक चलेंगी। इस साल परीक्षा को लेकर नियम-कायदों में कुछ ज्यादा ही सख्ती की गई है। नकल और परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों पर लगाम कसने के लिए ये सख्ती शुरू की गई है। इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है...

आधे घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर

स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा देने के लिए परीक्षा शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में एंट्री दी जाएगी। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।

पहले और आखिरी दिन होंगे ये पेपर

बता दें कि 10वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी का है, तो अंतिम एनक्यूएसएफ और एआई के पेपर होंगे। वहीं 12वीं का पहले दिन हिंदी का तो आखिरी दिन उर्दू और मराठी का पेपर होगा। 309 परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित प्रदेशभर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 9.92 लाख छात्र और 7.48 लाख छात्राएं शामिल होंगी। वहीं हाईस्कूल के 3,863 एवं इंटर के 3,638 परीक्षा केन्द्र हैं। 302 संवदेनशील और 309 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं।

यहां पढ़ें 10वीं और 12वीं के परीक्षा नियम

- प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इससे स्कैन करते ही विद्यार्थियों के नाम, फोटो, माता-पिता और स्कूल का नाम, पंजीयन नंबर सहित पूरी जानकारी सामने आ जाएगी, इससे फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से हो सकेगी। -परीक्षा केंद्र पर एप से क्यूआर कोड स्कैन करके विद्यार्थियों की पूरी जानकारी जांची जाएगी।

- संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

- गणित, अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री के पेपर में परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

- प्रश्नपत्र पुलिस थानों से कलेक्टर के एक प्रतिनिधि की उपस्थिति में ही निकाले जाएंगे।

- प्रश्न पत्रों का लिफाफा एग्जाम रूम में ही खोला जाएगा।

- संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस तथा आब्जर्वर तैनात रहेंगे।

- वहीं सामान्य केंद्रों पर भी सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात रहेगी।

- इस बार छात्रों को सप्लीमेंट्री के लिए अलग से कॉपी नहीं मिलेगी।

- परीक्षा में विद्यार्थियों को दो तरह की उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी।

- 32 पेज की मुख्य विषय की और 20 पेज की वोकेशनल और संस्कृत विषय की कॉपी होगी।

- प्रायोगिक परीक्षाओं में 10वीं के विद्यार्थियों को आठ और 12वीं के विद्यार्थियों को 12 पन्नों की कॉपियां देना तय हुआ है।

- गणित विषय में 32 पन्नों की ग्राफ कॉपी दी जाएगी।

- प्रायोगिक तौर पर कुछ उत्तरपुस्तिकाओं में बार कोड लगाया जाएगा।

- कॉपी में रोल नंबर छिपाने के लिए किसी भी तरह के स्टीकर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

- 10वीं में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान और 12वीं में हिंदी विषय की उत्तरपुस्तिका पर बार कोड लगाकर विद्यार्थियों की पहचान छिपाई जाएगी, उसके बाद कॉपियां मूल्यांकनकर्ताओं को जांचने के लिए दी जाएंगी।

- मूल्यांकन से जुड़ी दोनों व्यवस्थाओं का आंकलन किया जाएगा।

- परीक्षा केंद्रों पर नकल पर्ची रखने के लिए मंडल ने एक लोहे की पेटी रखी जाएगी।

- अगर किसी परीक्षार्थी के पास कोई नकल सामग्री, जिसमें गाइड चिट सामग्री है तो वह परीक्षा केंद्र में रखी उस लोहे की पेटी में डाल सकेंगे।

- अगर कोई चीटिंग करते हुए पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि परीक्षा ड्यूटी में तैनात रहने वाले केन्द्राध्यक्ष, सहायक कंेद्राध्यक्ष सहित परीक्षा के काम में लगे कोई भी कर्मचारी मोबाइल नहीं रख सकेंगे।

- सिर्फ फ्लाइंग स्क्वायड के दल के सदस्य ही मोबाइल रख सकेंगे।

- बोर्ड परीक्षा के लिए एस्मा एक्ट लागू किया गया है। इस एक्ट के तहत बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों को धरना-प्रदर्शन और छुट्टी की अनुमति नहीं होगी।

- स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया है।

- इस आदेश में कहा गया है कि 10वीं-12वीं परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेगा।

- 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर विद्यार्थी नियमित छात्र के रूप में परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

- माध्यमिक शिक्षा मंडल ऐसे विद्यार्थियों को प्राइवेट यानि स्वाध्यायी के रूप में परीक्षा देने की अनुमति देगा।

- कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी नियमित विद्यार्थियों के रूप में परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

जानें 10वीं कक्षा का कब होगा कौन सा पेपर

1. सोमवार, 5 फरवरी- हिंदी

2. बुधवार, 7 फरवरी- उर्दू

3. शुक्रवार, 9 फरवरी- संस्कृत

4. मंगलवार, 13 फरवरी- गणित

5. गुरुवार, 15 फरवरी-रीजनल लैंग्वेज

6. सोमवार, 19 फरवरी-अंग्रेजी गुरुवार

7. 22 फरवरी-विज्ञान

8. सोमवार, 26 फरवरी- सामाजिक विज्ञान

9. बुधवार, 28 फरवरी- एनएसक्यूएफ

जानें 12वीं कक्षा काकब होगा कौन सा पेपर

1. मंगलवार, 6 फरवरी- हिंदी

2. गुरुवार, 8 फरवरी- अंग्रेजी

3. शनिवार, 10 फरवरी-ड्राइंग और डिजाइन

4. सोमवार, 12 फरवरी-फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बैंड्री, पोल्ट्रीफॉर्मिंग, फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास

5. मंगलवार, 13 फरवरी- मनौविज्ञान

6. गुरुवार, 15 फरवरी- बायो-टेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज

7. शुक्रवार, 16 फरवरी-बायलॉजी

संबंधित खबरें

8. शनिवार, 17 फरवरी- इंफॉरमेटिक प्रैक्टिस

9. मंगलवार, 20 फरवरी-संस्कृत

10. बुधवार, 21 फरवरी- केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल, फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, होम मैनेजमेंट वत्र विज्ञान

11. शुक्रवार, 23 फरवरी-समाज शास्त्र

12. मंगलवार, 27 फरवरी-मेथेमेटिक्स

13. बुधवार, 28 फरवरी-एनएसक्यूएफ

14. गुरुवार, 29 फरवरी- राजनीति शास्त्र

15. शनिवार, 2 मार्च-भूगौल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य

16. सोमवार, 4 मार्च- कृषि, होम साइंस एवं अकाउंट

17. मंगलवार, 5 मार्च-उर्दू, मराठी

ये भी पढ़ें : लोक सभा चुनाव से पहले इमरती देवी का बड़ा बयान, 'कांग्रेस खत्म'....