11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video : ग्वालियर पहुंचा दो मेरे भैया… रोती-बिलखती महिला का वीडियो कर देगा विचलित

Mahakumbh Stampede Viral Video : सोशल मीडिया पर ग्वालियर की महिला का वायरल हो रहा वीडियो विचलित करने वाला है। महाकुंभ मेले में भगदड़ के दौरान एक महिला रोती-बिलखती नजर आ रही है। महिला के पास एक व्यक्ति का शव है, जिसे वो अपना जेठ बता रही है। महिला कह रही है कि, 'मेरे भैया खत्म हो गए है। ये मेरे बड़े जेठ है, ये खत्म हो गए है...।

2 min read
Google source verification
Mahakumbh Stampede Viral Video

Mahakumbh Stampede Viral Video

Mahakumbh Stampede Viral Video : महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ ने कई परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन ली। रोते-बिलखते लोगों की आवाज सुन हर कोई सिहर उठा है। इसी घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है। वायरल हुए इस वीडियो में एक महिला अपने जेठ के शव के पास मौजूद है और आस-पास के लोगों से रोते हुए अपने घर ग्वालियर पहुंचाने की बात कह रही है।

ये भी पढें - महाकुंभ में शाही स्नान से पहले भगदड़, प्रदेश से हजारों श्रद्धालु मौजूद

भैया ग्वालियर पहुंचा दो…

सोशल मीडिया पर ग्वालियर की महिला का वायरल(Mahakumbh Stampede Viral Video) हो रहा वीडियो विचलित करने वाला है। महाकुंभ मेले में भगदड़ के दौरान एक महिला रोती-बिलखती नजर आ रही है। महिला के पास एक व्यक्ति का शव है, जिसे वो अपना जेठ बता रही है। असहाय अवस्था में महिला आस-पास के लोगों से मदद मांगती नजर आ रही है। वीडियो में महिला लोगों से उसे उसके घर पहुंचाने की बात कह रही है।

वायरल(Mahakumbh Stampede Viral Video) हो रहे इस वीडियो में महिला कह रही है कि, 'मेरे भैया खत्म हो गए है। ये मेरे बड़े जेठ है, ये खत्म हो गए है। मेरे को घर पहुंचा दो ग्वालियर। वहीं तो कह रहे है मेरे जेठ खत्म हो गए है मेरे भैया मेरे को घर पहुंचा दो ना ग्वालियर…।' इस पूरे वीडियो में महिला यही बातें दोहराते नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े करने वाला ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढें - Road Accident : महाकुंभ से लौटते वक्त महिला की मौत, 9 घायल

शाही स्नान से पहले हादसा

ये भी पढें - एमपी से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरुरी खबर

29 जनवरी को होने वाले शाही स्नान से पहले महाकुंभ मेले से भगदड़(Mahakumbh Stampede Viral Video) की खबर सामने आई। रात करीब 2 बजे करोड़ों की भीड़ अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते भीषण दुर्घटना का रूप ले लिया। इस हादसे में कई लोग घायल हुए जबकि मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंच गई। इस घटना के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे है।