11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Manoj Kumar Passes Away : बढ़ती उम्र के साथ इन बीमारियों की गिरफ्त में थे, जानिए उम्र के साथ हेल्थ का कैसे रखें ध्यान

Cardiogenic shock symptoms : भारतीय सिनेमा के ‘भारत कुमार’ मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में 4 अप्रैल 2025 को मुंबई में निधन हो गया। वे कार्डियोजेनिक शॉक और डिकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। उनका जीवन इस बात की याद दिलाता है कि बढ़ती उम्र में सेहत का विशेष ख्याल रखना ज़रूरी है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Apr 04, 2025

bollywood actor Manoj Kumar dies at 87 cause cardiogenic shock The Health Risks That Increase With Age

bollywood actor Manoj Kumar dies at 87 cause cardiogenic shock The Health Risks That Increase With Age

Manoj Kumar Passes Away : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। 87 वर्षीय इस महान कलाकार के जाने से भारतीय सिनेमा का एक स्वर्णिम अध्याय समाप्त हो गया। अपने शानदार अभिनय और देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर मनोज कुमार को फैंस 'भारत कुमार' के नाम से भी जानते थे।

मनोज कुमार की मृत्यु की वजह कार्डियोजेनिक शॉक (Cardiogenic Shock) बताई जा रही है, जो एक्यूट मायोकार्डियल इंफार्क्शन (हार्ट अटैक) के कारण हुआ। साथ ही, वे बीते कुछ महीनों से डिकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझ रहे थे, जिसने उनकी सेहत को और बिगाड़ दिया था।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनोज कुमार बढ़ती उम्र के साथ कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे? आइए जानते हैं, किन स्वास्थ्य समस्याओं से वे पीड़ित थे और बढ़ती उम्र में सेहत का ध्यान कैसे रखें।

Cardiogenic shock : जब दिल खून पंप करना बंद कर देता है

मनोज कुमार फरवरी 2025 में कार्डियोजेनिक शॉक (Cardiogenic Shock) के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। यह एक गंभीर स्थिति होती है, जिसमें दिल पर्याप्त खून पंप नहीं कर पाता और शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती।

यह भी पढ़ें : Manoj Kumar: पर्दे पर धोती-कुर्ता, रियल में सूटबूट, मफलर… 60 के दशक के सुपरस्टार मनोज कुमार का फैशन था लाजवाब

कार्डियोजेनिक शॉक के प्रमुख कारण: (Cardiogenic Shock Symptoms)

धमनियों में रुकावट – जब कोरोनरी आर्टरी में रुकावट आ जाती है, तो दिल की मांसपेशियों को पर्याप्त खून नहीं मिल पाता।
हाई ब्लड प्रेशर – लंबे समय तक उच्च रक्तचाप रहने से दिल की कार्यक्षमता कम हो जाती है।
अनियमित दिल की धड़कन – बहुत तेज़ या धीमी धड़कन से दिल की पंपिंग क्षमता प्रभावित होती है।

डिकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस: जब लिवर काम करना बंद कर देता है

मनोज कुमार को डिकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस (Decompensated Liver Cirrhosis) भी था, जो लिवर की गंभीर बीमारी है। इसमें लिवर धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो जाता है और शरीर के लिए ज़रूरी कार्य करने में असमर्थ हो जाता है, जैसे –

खून को साफ करना
पाचन में सहायता करना
विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना

डिकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस के लक्षण: (Symptoms of decompensated liver cirrhosis)

- पेट में सूजन (Ascites)
- त्वचा और आंखों का पीला पड़ना (Jaundice)
- उल्टी या मल में खून आना
- चीजों को समझने में दिक्कत होना
- शारीरिक कमजोरी और थकान महसूस होना

यह भी पढ़ें : Fungal Infection पर WHO की पहली रिपोर्ट: मृत्यु दर 88% तक, हालात चिंताजनकन

बढ़ती उम्र में सेहत का ध्यान कैसे रखें?

मनोज कुमार जैसी बीमारियों से बचने के लिए बढ़ती उम्र में अपनी सेहत का खास ख्याल रखना ज़रूरी है।

दिल को स्वस्थ रखें:

नियमित व्यायाम करें – रोज़ाना 30 मिनट की हल्की वॉक सेहत के लिए फायदेमंद होती है।
संतुलित आहार लें – तले-भुने खाने की बजाय हरी सब्ज़ियां, फल और ओमेगा-3 युक्त भोजन लें।
ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल की निगरानी करें।

लिवर को स्वस्थ रखने के उपाय:

- शराब और तंबाकू से दूर रहें।
- ज्यादा तैलीय और मसालेदार भोजन से बचें।
- पानी खूब पिएं और हेल्दी डाइट अपनाएं।

नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं:

- दिल, लिवर और किडनी की समय-समय पर जांच कराएं।
- ब्लड टेस्ट और बीपी चेकअप ज़रूर करवाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा,
महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के दिग्गज थे, जिनकी देशभक्ति की भावना उनकी फिल्मों में साफ झलकती थी। उनकी कृतियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"

मनोज कुमार की विरासत रहेगी अमर
मनोज कुमार सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के आइकन थे। उनकी फिल्में जैसे 'पूरब और पश्चिम', 'क्रांति', 'उपकार' देशभक्ति का जज़्बा जगाने वाली हैं। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उनका यह जाना सिनेमा और फैंस के लिए एक बड़ी क्षति है, लेकिन उनकी विरासत हमेशा अमर रहेगी।

Watch Video : Heart Attack: इन लक्षणों को ना लें हल्के में