136 किलो की हैं अमेरिकन रैपर Lizzo, फिर भी चाहने वालों की घर के बाहर लगती है लंबी लाइन!
Published: Jun 24, 2022 10:37:31 am
अमेरिकन रैपर और सिंगर लिजो (Lizzo) का वजन 136 किलो बताया जाता है, लेकिन सिंगर हमेशा पॉजिटिव रहती हैं. अपने वजन को लेकर लिजो हमेशा कहती हैं कि 'हम सबको पता है कि मैं मोटी हूं, लेकिन फिर सब पसंद करते हैं'.


American Singer And Rapper Lizzo
अमेरिकन रैपर और सिंगर लिजो (Lizzo) म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है. उनके गानों के साथ-साथ उनके शोज में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. उनके गानों को खूब पसंद किया जाता है. लिजो के फैंस केवल विदेश में ही नहीं दुनियाभर में मौजूद हैं. उनकी आवाज हर किसी को उनका दीवाना बना देती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका वजन 136 किलो है, लेकिन इससे उनको और उनके फैंस को कोई फर्क नहीं पड़ता. उनकी फैन फॉलोइंग बेहद संख्या में है. उनको सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फैंस फॉलो करते हैं.