
priyanka chopra tv show quantico over emotional post on instagram
बॅालीवुड के बाद हॅालीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा कुछ वक्त से उनके मशहूर टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग में व्यस्त थीं। और अब उस टीवी शो को अलविदा कह दिया है। जी हां हाल में प्रियंका ने इस शो को बड़े ही इमोश्नल अंदाज में अलविदा कहा।
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी किया। प्रियंका ने लिखा, ' सीजन के खत्म होने के साथ मैं एलेक्स पैरिश को अलविदा कह रही हूं। उसकी कहानी पूरी हो गई है और कलाकार होने के नाते यह बेस्ट फीलिंग है। एलेक्स को परदे पर निभाना मेरे लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उससे ज़रूरी यह है कि इसने महिला कलाकारों के लिए मुख्य किरदार निभाने के दरवाजेखोल दिए।' कहा जा सकता है कि पीसी का ये टीवी शो उनके करियर में बेहद अहम साबित हुआ। इस शो ने उन्हें न सिर्फ अमेरिका में प्रसिद्धि दिलाई, बल्कि उन्हें इंटरनेशनल स्टार भी बना दिया। इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि इस शो के कारण उनकी मुलाकात निक जोनस से हुई।
बता दें प्रियंका के टीवी शो क्वांटिको के तीन सीजन पूरे हो चुके हैं और इसी के साथ उनका क्वांटिको का समय समाप्त हो गया। बता दें कि क्वांटिको के तीसरे सीजन का फिनाले एपिसोड अमेरिकन टीवी चैनल पर 3 अगस्त की रात को प्रसारित हुआ। इसी के साथ ये शो खत्म हो गया।
बता दें कि 22 एपिसोड्स का क्वांटिको का पहला सीजन 27 सितंबर 2015 को शुरू हुआ था, जो 15 मई 2015 तक चला। इसके बाद दूसरा सीजन 25 सितंबर 2016 को शुरू हुआ जो 15 मई 2017 तक चला। इस सीजन में 22 एपिसोड्स दिखाए गए।
Published on:
05 Aug 2018 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
