
top 5 hollywood movies where bollywood songs are played
बॅालीवुड की कई फिल्में हॅालीवुड से इंस्पायर होकर बनती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कई मामलों में हॅालीवुड भी बॅालीवुड को पसंद करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कई हॅालीवुड फिल्मों में हमारे देश के गाने बजे हैं। मेरा जूता है जापानी से लेकर छलका रे तक इन गानों को बॅालीवुड ने यूज किया है। तो आइए जानते हैं उन गानों के नाम...
1.'डेडपूल' फिल्म में 'श्री 420' का गाना ‘मेरा जूता है जापानी’ बजा था।
2.'घोस्ट वर्ल्ड' में 'गुमनाम' का गाना 'जान पहचान हो' बजा था।
3. 'इटरनल सनसाइन आॅफ द स्पॉटलेस माइंड' में फिल्म 'दिल तुझको दिया' का गाना 'वादा न तोड़' बजा था।
4.'मॉलिन रोग' फिल्म में 'चाइना गेट' का गाना 'छम्मा छम्मा' बजा था।
5. 'द एक्सीडेंटल हसबैंड' में फिल्म 'साथिया' का गाना 'छल्का रे' बजा था।
Published on:
21 Jun 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
