
ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, ये काम कर अमिताभ की पोती बन सकती हैं पीएम
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या के बारे में एक भविष्यवाणी की गई है। ये भाविष्यवाणी हैदराबाद के एक ज्योतिषी ने की है। ज्योतिषी का दावा है कि आराध्या देश की प्रधानमंत्री बन सकती हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें पहले एक काम करना होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की अनाउंसमेंट
दरअसल, हैदराबाद के ज्योतिषी डी. ज्ञानेश्वर ने बीते रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई भविष्यवाणियों की घोषणा की। ज्ञानेश्वर ने दावा किया कि उन्होंने ही सबसे पहले यह सटीक भविष्यवाणी की थी कि चिरंजीवी और रजनीकांत राजनीति में एंट्री करेंगे। इससे पहले 2009 में उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने की भी भविष्यवाणी की थी।
प्रधानमंत्री बननने के लिए आराध्या को क्या करना होगा?
अपनी भविष्यवाणियों का अनाउंसमेंट करते हुए डी. ज्ञानेश्वर ने कहा कि आराध्या देश की प्रधानमंत्री बनेंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपना नाम बदलकर 'रोहिणी' रखना पड़ेगा। गौरतलब हो कि आराध्या के दादा अमिताभ बच्चन पॉलिटिशियन रह चुके हैं और दादी जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं।
सुपरक्यूट स्टार किड की लिस्ट में शामिल हैं आराध्या
बता दें कि आराध्या अभी छह साल की हैं और बॉलीवुड की सुपरक्यूट स्टार किड की लिस्ट में शामिल हैं। आराध्या अपनी मॉम ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल का भी हिस्सा बनीं, जहां उनकी फोटोज और वीडियो काफी चर्चा में रहे।
आैर क्या-क्या की भविष्यवाणी ?
डी. ज्ञानेश्वर ने भविष्यवाणी की है कि रजनीकांत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनेंगे। नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा सत्ता में आने की बात भी उन्होंने की। यही नहीं उन्होंने कहा कि 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होगा। ज्ञानेश्वर के मुताबिक, चिरंजीवी और रजनीकांत के राजनीति में आने की उन्होंने ही सबसे पहले भविष्यवाणी की थी। ज्ञानेश्वर की मानें तो 2009 में कांग्रेस की सरकार आने कि भविष्यवाणी भी उन्होंने की थी। अब देखना ये है कि आराध्या पर की गइर् भाविष्यवाणी कितनी सही होती है।
Published on:
26 Jun 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
