13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर निकली लड़की को एक बकरे ने बनाया अपना शिकार, पीछे से आया और कर डाला ये काम Video Viral

लोग उससे बच कर भाग रहे थे लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। ऐसे में फिर सोशल मीडिया पर ऐसे ही गुस्साए हुए बकरे का वीडियो वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Aug 14, 2018

goat hit women by horns video went viral on internet

सड़क पर निकली लड़की को एक बकरे ने बनाया अपना शिकार, पीछे से आया और कर डाला ये काम Video Viral

नई दिल्ली। यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसे में इस बार बकरीद के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं एक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत इस साल बकरीद 23 अगस्त को मनाई जाएगी। जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं। अभी कुछ महीनों पहने एक बकरे वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें एक बकरा सड़क पर जाते हुए लोगों को परेशां करता नज़र आ रहा था लोग उससे बच कर भाग रहे थे लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। ऐसे में फिर सोशल मीडिया पर ऐसे ही गुस्साए हुए बकरे का वीडियो वायरल हो रहा है। वैसे जानवरों में बकरा बेहद शांत स्वभाव का होता है। वह कभी किसी को हानी नहीं पहुंचाता लेकिन गुस्सा आने पर वो सींग से वार करता है जिसमें कोई भी घायल हो सकता है।

Larkiyo Bach k rehna Aj kal 😂😜 @lollywood.360

A post shared by Lollywood 360 (@lollywood.360) on

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप पर काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में आप दख सकते हैं कि किसी गली में तीन लड़कियां कहीं जा रही थीं। वीडियो में दो बकरे आपको खड़े दिख रहे होंगे। जब यह तीनों वहां से निकलती हैं तो एक बकरा पालक झपकते ही उन तीन लड़कियों में से एक को सींग मारकर जमीन पर पटक देता है। ऐसा करने के बाद बाकि लड़कियां दहशत में आ जाती हैं ऊसर बाकि बाकी लड़कियां वहां से भाग खड़ी होती हैं। आपको बता दें कि इतनी तेज गिरने के बाद भी वह लड़की उठती है और चुप-चाप वहां से चली जाती है। बता दें कि इस वीडियो को देख लोग खूब मजे ले रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। हालाँकि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि यह वीडियो कहां का है और कब का है।