
पांच साल की उम्र से हिजाब पहनने वाली इस लड़की के माता-पिता को उस वक्त लगा झटका, जब बेटी ने कर डाला ऐसा काम
नई दिल्ली। बच्चों से कभी भी बहुत सख्ती से नहीं पेश आना चाहिए लेकिन इसके साथ ही उन पर हमेशा आपकी नजर होनी चाहिए। आपकी छोटी सी अनदेखी जिंदगीभर के लिए उसे ऐसे किसी दूसरे राह पर लेकर जा सकती है जिसकी शायद आपने कल्पना भी न की हो। अब आप इस सिलसिले में पोर्न एक्ट्रेस सहारा नाइट को ही देख लीजिए।
सहारा का जन्म 4 फरवरी, 1975 को ब्रिटेन में हुआ था। सहारा मूल रूप से गुजरात से हैं और एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है। सहारा के माता-पिता साल 1960 में गुजरात से लंदन शिफ्ट हो गए। सहारा का असली नाम सईदा वोराजी है और वो ब्रिटेन की पहली मुस्लिम पोर्न स्टार है।
सईदा एक बहुत ही रूढिवादी मुस्लिम परिवार से थी। इस वजह से उसके लिए पोर्न इंडस्ट्री में आना आसान नहीं था। बता दें पोर्न इंडस्ट्री में आने से पहले सईदा ने फैशन इंडस्ट्री में 6 साल तक क्लोदिंग टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में काम किया।
पोर्न इंडस्ट्री में सईदा काफी रहस्यमयी ढंग से आई। कई सालों तक उसने अपने घरवालों से इस बात को छुपाए रखा कि वो पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है लेकिन सच को छिपाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। एकबार सईदा के किसी परिजन की नजर इंटरनेट पर उसके पोर्न फिल्म पर पड़ी और उसने बिना देर किए सईदा के माता-पिता को इस बारे में बता दिया।
सईदा के माता-पिता को पहले इस बात पर यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में उन्हें इस बात को मानना पड़ा। परिवार से बात जब समुदाय तक पहुंची तो सईदा के परिवारवालों को जान से मारने तक की धमकियां मिली लेकिन उनके पास कोई चारा नहीं था।
बचपन में नियमित रूप से मस्जिद में इस्लाम धर्म की तालीम लेने वाली और महज पांच साल की उम्र से हिजाब पहनने वाली सईदा कभी पोर्न फिल्म की एक्ट्रेस बन जाएगी, इस पर यकीन करना वाकई में मुश्किल था।
हॉलीवुड टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में तीसरी बार नजर आने वाली सईदा एकबार फिर से विवादों में हैं। इस बार उन पर इस बात का आरोप लगा है कि वो सहारा नाइट के नाम से ऑनलाइन एडल्ट सर्विस उपलब्ध कराती हैं। वहीं दूसरी ओर सहारा नाइट के सोशल अकाउंट्स और उनकी साइट्स पर एक बात जोर देकर कही जा रही है कि वे पोर्न स्टार हैं, प्रोस्टीट्यूट नहीं।
Published on:
04 Jun 2018 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
