28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान के थे इस बाॅलीवुड एक्ट्रेस से संबंध! पूर्व पत्नी ने बताई थी एेसी बातें…

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को लेकर उनकी पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में कई चौंकाने वाली बाते कही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Aug 18, 2018

imran khan

इस बाॅलीवुड एक्ट्रेस के थे इमरान खान से संबंध! पूर्व पत्नी ने बताई थी ये बातें

नई दिल्ली: पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान ने शपथ ले ली है। इमरान ने भले ही विदेश में पढ़ाई की हो और क्रिकेट करियर के दौरान उनकी छवि प्लेबॉय की हो, लेकिन राजनीति में वह कट्टर छवि के समर्थक माने जाते हैं। इस मौके पर हम इमरान से जुड़े कुछ विवादों के बारे में बता रहें हैं। क्रिकेट की पिच से राजनीति के मैदान पर बाजी मारने वाले इमरान का कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान से रिलेशन सुर्खियों में रहा था।

सुर्खियों में थी जीनत अमान के साथ अफेयर की खबरें

70 और 80 के दशक में जीनत अमान बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं। उस दौर में जीनत के इमरान खान संग अफेयर की खबरें चर्चा में रहती थीं। इमरान की एक्स वाइफ रेहम खान ने अपनी किताब में उनके जीनत अमान संग रिश्तों का जिक्र किया है। हालांकि उन्होंने किताब में सीधे तौर पर जीनत का नाम नहीं लिया है। बताया जाता है कि 80 के दौर में जब इमरान पाकिस्तानी टीम के कैप्टन बनकर भारत आए थे तभी उनकी जीनत से मुलाकात हुई थी। उन दिनों इमरान कि्रेकेट की दुनिया में आैर जीनत बाॅलीवुड में मशहूर थीं। एेसा बताया जाता है कि उन दिनों इमरान खान जहां भी मैच खेलने जाते थे जीनत मौजूद रहती थीं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता था। चर्चा ये भी थी कि जीनत इमरान से शादी करना चाहती थीं, लेकिन इमरान इसके लिए राजी नहीं थे। कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे। जीनत ने 1985 में मजहर खान से शादी कर ली थ, लेकिन कुछ सालों बाद ये शादी टूट गई थी।

इमरान ने कहा- ये अफवाह नहीं, सच है

रेहम ने अपनी आॅटोबायोग्राफी में कहा है कि इमरान ने मुझसे इस बात की पुष्टि की कि वे अफवाहें नहीं बल्कि सच्चाई थी। हालांकि, इमरान अदाकाराओं के साथ शारीरिक संबंध बनाकर खुश थे। इमरान और उनका परिवार इन अदाकाराओं के बारे में बहुत छोटी सोच रखते थे। बता दें, रेहम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में ये भी दावा किया है कि इमरान के एक या दो भारतीय बच्चे हैं।