31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों से खुद ‘किस’ मांग रही है ये मूर्ति, सच जानकार उड़ जाएंगे होश

आपको बता दें कि ये मामला इतना चौंकाने वाला है कि दुनियाभर के मीडिया की निगाहें इसपर टिक गयी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 08, 2018

spain statue

लोगों से खुद 'किस' मांग रही है ये मूर्ति, सच जानकार उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: स्पेन के नॉर्थ वेस्ट रीजन के एक गिरजाघर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहां पर 12वीं सदी में बने एक चर्च में एक मूर्ति है जो लोगों से 'किस' मांग रही है, जी हां ये मूर्ति यहां आने जाने वाले लोगों से किस की अपील कर रही है। आपको बता दें कि ये मामला इतना चौंकाने वाला है कि दुनियाभर के मीडिया की निगाहें इसपर टिक गयी हैं।

सुबह नींद से जागा परिवार तो बेड के नीचे मौजूद था 'वो', नजारा देखते ही उड़े होश

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि आखिर एक मूर्ति खुद से कैसे किस मांग सकती है तो हम आपको बता दें कि दरअसल 12 सदी में बने इस चर्च में ये मूर्ति लगी हुई है और यहां कई तरह के लोग भी आते रहते हैं, इन्हीं लोगों में से किसी एक शरारती तत्व ने चर्च में मौजूद इस मूर्ति के चेहरे वाले हिस्से पर बिल्ली की शक्ल बना दी और मूर्ति के ऊपर 'किस' लिख दिया है।

पिता ने प्लेट में रखी थी खतरनाक चीज, नाश्ता समझकर खा गया 8 साल का बेटा, फिर हुआ ये

शरारती तत्व ने नीले रंग के पेंट से इस मूर्ति को खराब कर दिया है जिसके बाद अब इस शरारती तत्व को ढूंढने के लिए पुलिस ने अपील की है। बता दें कि पुलिस ने इस शख्स के ऊपर 1 करोड़ 19 लाख रूपये का का जुर्माना लगाया है। ऐसे में जब ये शख्स मिलता है तो उसे ये हर्जाना भरना पड़ेगा। बता दें कि इस शख्स के ऊपर इतना बड़ा जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि उसने ऐतिहासिक शारोहर के साथ छेड़छाड़ की है और अब उसे इसका हर्जाना भी भरना पड़ेगा।

अपनी बर्थडे पार्टी में इस लड़की ने पी ली थी थोड़ी ज्यादा शराब, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

सुबह नींद से जागा परिवार तो बेड के नीचे मौजूद था 'वो', नजारा देखते ही उड़े होश