
MP News Operation Sindoor
MP News Of Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकी अड्डों को तहस-नहस कर दिया। इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी पति को खो देने वाली जेनिफर नथानिएल ने कहा कि अभी बदला पूरा नहीं हुआ है। वो चार जानवर भी मरना चाहिए।
बुधवार सुबह सर्जिकल स्ट्राइक की खबर जैसे ही आमजन को लगी, उनमें खुशी की लहर फैल गई। वहीं पहलगाम हमले का शिकार हुए वीणानगर इंदौर के सुशील नथानिएल की पत्नी जेनिफर से चर्चा की गई तो, उनका कहना था कि आतंकवादी कबूल करें कि घटना हमने अंजाम दी। उनको सजा मिलनी चाहिए।
चार आतंकवादी जिंदा हैं, वह कितने बन जाएंगे। वे चारों जानवर भी मरना चाहिए। मैं इस कार्रवाई से संतुष्ट कैसे हो सकती हूं? पति से जिंदगी रहती है, जो खत्म हो गई। वो चारों भी मरना चाहिए। उधर, कार्रवाई से पड़ोसी खासे खुश नजर आए, उन्होंने सरकार की कार्रवाई को जोरदार बताया।
इधर, जेनिफर के पड़ोस में रहने वाले प्राथमिक शिक्षक रजत गोटवार बोले कि भारत ने पाकिस्तान में चल रहे आतंकी अड्डों पर हमला कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। ये कार्रवाई सटीक और जोरदार है। एक तरह से आतंक व आतंकवादियों के सफाये की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बढ़िया काम कर रही है, जिसका संदेश पूरे विश्व में जा रहा है। हम चाहते हैं कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहे।
ये भी पढ़ें: एमपी में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत चार की मौत
Published on:
08 May 2025 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
