
कोरोना की दहशत से व्यापार पर पड़ा असर, फीकी रहेगी होली!
इंदौर/ चीन से चले कोरोना वायरस की दहशत पूरे विश्व में देखी जा सकती है। इसका काफी असर अब व्यापार पर भी पड़ने लगा है। खासतौर पर बड़े शहरों में इसका नुकसान देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी चीन से खरीदा हुआ सामान सस्ते दामों पर बेचा जाता था, लेकिन वायरस के डर से यहां चीन से व्यापार पूरी तरह प्रभावित है, जिसका असर कारोबार पर पड़ रहा है। इसका प्रभाव हालही में आने वाली होली की खरीदारी पर भी साफ दिखाई दे रहा है। मौजूदा समय की मांग रहने वाली होली की पिचकारी समेत मोबाइल एसेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दवा व्यापार इससे खासा प्रभावित हुआ है।
...तो और बिगड़ेंगे हालात
चीन से खरीदे जाने वाले सभी उत्पादों का आयात बंद होने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा समय में चीन से आने वाले सभी जरूरी सामानों पर 30 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हो चुकी है। जानकारों का मानना है कि, अगर तुरंत हालात नियंत्रण नहीं किये गए, तो कई जरूरी चीजों के दाम और भी कई गुना बढ़ जाएंगे। ये दाम दो गुना से तीन गुना भी हो सकते हैं। शहर में व्यापार करने वालों की माने तो, करीब 60 फीसदी बाजार चीन से आने वाले सामान पर निर्भर है। इस हिसाब से अगर हालात नियंत्रित नहीं हुआ तो महंगाई अपने चरम स्तर पर जा पहुंचेगी।
ये त्योहारी चीजें हुई महंगी
जेनरिक दवाओं, स्टेशनरी, चाइनीज खिलौने, सजावटी सामान के दाम दो गुणा तक बढ़ चुके हैं। होली के रंग, पिचकारी समेत अन्य वस्तुओं के थोक कारोबारी किशोर भीमवानी ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि, कोरोना वायरस के चलते आयात कम होने से पिचकारी समेत अन्य सामग्रियों का शॉटेज हो गया है। साथ ही सीजन के अनुसार मांग बढ़ने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पानी के बलून भी महंगे हुए है, जिस पैकेट की कीमत 5 रुपये थी वो इन दिनो 10 रुपये में मिल रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- रोते हुए इशारों में बोली, 'मुझे भी मेरे मम्मी-पापा के पास जाना है...'
मोबाइल उपकरण आना बंद
मोबाइल व्यापारी पंकज साहू ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि, शहर में करीब 75 फीसदी मोबाइल बाजार में चीन से सामान आता है। लेकिन, चीन से पूरी तरह निर्यात खत्म होने से रखा हुआ स्टॉक खत्म होता जा रहा है। कुछ कंपनियों ने तो मोबाइल की कीमतों में 400 से 500 रुपये की बढ़ोतरी तक कर दी है।
कच्चे माल की कीमते 30 फीसदी तक बढ़ीं
मेडिसिन मेन्युफैक्चरिंग से जुड़े जेपी मूलचंदानीने बताया कि, मध्य प्रदेश में फार्मा इद्योग से संबंधित कच्चे माल का 70 फीदी हिस्सा चीन से आता है। कोरोना के चलते पिछले देढ़ माह से कच्चा माल भी नहीं आ पा रहा है। जो किसी तरह मिल पा रहा है वो 30 फीसदी तक महंगा पड़ रहा है।
चीन से आता है ये सामान
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष योगेश महता के मुताबिक, चीन से खरीदे जाने वाले खिलौने, फुटवियर, सेनेटरी, इलेक्ट्रॉनिक, बाथरूम फिटिंग्स, टाइल्स, गिफ्ट आइटम, घड़ी, चिकित्सा और सर्जिकल उपकरण, फार्मास्युटिकल, आयरन स्टील आदि के उत्पाद भी आते हैं।
पढ़ें ये खास खबर- पढ़ाई छोड़ने के बाद भी हासिल कर सकते हैं मनचाही डिग्री, जानिए कैसे
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
-पानी उबालकर पियें
-आहार में विटामिन सी, जिंक और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स देने वाले पदार्थों की मात्रा बढ़ाएं।
-स्वच्छता पर खास ध्यान दें।
-तुलसी, अदरक, काली मिर्च, मिश्री और कुछ बूंदे नींबू की डालकर काढ़ा बनाकर पीयें।
-गिलोय का सेवन सुबह खाली पेट करना फायदेमंद होता है।
-भोजन में सब्जियों का सूप भी ले सकते हैं।
-किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ (कोल्ड ड्रिंक्स) आइस्क्रीम कुल्फी आदि खाने से बचें।
-किसी भी प्रकार का डिब्बा बंद भोजन, पुराना बर्फ का गोला, सील बंद दूध और इसी दूध से बनी मिठाइयां जो 48 घंटे से पहले बनी हो, उसे खाने से बचें।
-कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन या गर्म पानी से धोएं। खांसते और छींकते वक्त नाक और मूंह को किसी टिश्यू पेपर या रुमाल से ढकें, क्योंकि ये वायरस छींक से भी फैलता है।
ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान
वैसे तो इन दिनों मौसम में बदलाव होने के कारण खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण लोगों में आमतौर पर देखे जा रहे हैं। लेकिन, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, अगर ये समस्या अपने ओसत समय से ज्यादा वक्त तक बनी रहे तो इसे लेकर आपके किसी नजदीकी मान्यता प्राप्त चिकित्सक से जरूर परामर्श कर लें। हो सके तो संबंधि जांच भी करा लें।
Published on:
08 Mar 2020 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
