10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सोनम और राज दो दिन पुलिस रिमांड पर, दो युवतियों से पुलिस ने की पूछताछ

Raja Raghuwanshi Murder Case: सोनम और राज कुशवाह की कोर्ट ने दो दिन की रिमांड बढ़ा दी है। वहीं बाकी के अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sonam and raja

सोनम ने राज का नंबर किसी और नाम से सेव किया था। फोटो- सोशल मीडिया

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के बहूचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपियों को गुरुवार को शिलॉन्ग पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां सोनम और राज कुशवाह को दो दिन और पुलिस रिमांड पर रखा जाएगा। बाकी के तीन आरोपियों विशाल, आनंद और आकाश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इंदौर में दो युवतियों से हुई पूछताछ


इंदौर पहुंची शिलॉन्ग की पुलिस टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच थाने में सोनम के यहां काम करने वाले तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया। इसमें दो युवतियां शामिल हैं। साथ ही सोनम को इंदौर से यूपी छोड़ने गए टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ की।

पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों को शिलॉन्ग के सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा था। सोनम समेत सभी आरोपी 18 जून तक पुलिस रिमांड में थे। गुरुवार को सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां पर सोनम और राज को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं, तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इधर, राजा के भाई विपिन ने सोनम और सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड और बढ़ाने की मांग की है। विपिन का कहना है कि सोनम ने जुर्म कबूल नहीं किया है। वह पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रही है और बाकी के सभी आरोपियों से सच्चाई निकलवानी है तो इनकी रिमांड को और आठ दिन बढ़ाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें-राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के बाद ‘मिस्ट्री गर्ल’ की एंट्री…

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक