30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के बाद ‘मिस्ट्री गर्ल’ की एंट्री…

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी एक बार फिर से उलझती नजर आ रही है। अब एक मिस्ट्री गर्ल की एंट्री ने सस्पेंस बढ़ा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Raja Raghuwanshi murder case mystery girl

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री। फोटो- पत्रिका/एआई

Raja Raghuwanshi Murder Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक परत खुल रही है। जिसके कारण मामले की गुत्थी सुलझने की जगह और उलझती जा रही है। आरोपी सोनम, प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्त पुलिस की हिरासत में है, लेकिन पुलिस को अब तक कई जरूरी सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। इसी बीच नई लड़की की एंट्री ने मामले को और पेचीदा बना दिया है।

दरअसल, राजा की मां उमा रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सोनम की चार महिला मित्र थी। उन्हें सहेलियों को नाम तो याद नहीं है, मगर उन्होंने बताया कि सोनम उस महिला मित्र से भोपाल में मिल चुकी है। वह लड़की सोनम के साथ चौबीसों घंटे रहा करती थी। उन्होंने सहेली पर संदेह जताया है कि उसके पास मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियां हो सकती हैं।

हालांकि, इंदौर पहुंची मेघालय पुलिस ने सोनम की दोस्त को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन अब कई तरह के सवाल उठने शुरु हो गए हैं कि क्या यही लड़की तो सोनम की राजदार नहीं? बरहाल इस मिस्ट्री फ्रेंड से पूछताछ में ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा कि क्या सोनम की मदद उसने की थी या नहीं?

बता दें कि, राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए पहले गुवाहाटी गए और फिर शिलॉन्ग चले गए थे। 23 मई से ही दोनों लापता थे। जिसके बाद 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई से बरामद की गई थी। राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक