IPL 2021 बीच में ही स्थगित होने से BCCI को हो सकता है 2000 करोड़ रुपए से भी अधिक का नुकसान
Published: May 06, 2021 03:00:40 pm
यह टूर्नामेंट स्थगित होने से बीसीसीआई को प्रसारण और प्रायोजक राशि में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो सकता है।
आईपीएल में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को IPL 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। यह टूर्नामेंट स्थगित होने से बीसीसीआई को प्रसारण और प्रायोजक राशि में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो सकता है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया कि टूर्नामेंट के स्थगित होने से बोर्ड को कितना और कैसे नुकसान हो सकता है। बता दें कि आईपीएल के लिए बनाए गए बायो बबल में कोरोना के कई मामले आने के बाद आईपीएल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।