12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिवाली पर दोस्त से मिलने जयपुर आया, लेकिन रात में हुआ कुछ ऐसा की सुबह नहीं देख सका

देर रात्रि आग लगने से इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम राख, एक की मौत

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर . अपने दोस्तों से दिवाली पर नागालैंड से जयपुर मिलने पहुंचे एक व्यक्ति की इलेक्ट्रॉनिक शोरुम में आग लगने से झुलसने से मौत् हो गई। हादसे में उसके दोनों दोस्तों की जान बच गई। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

यह भी पढें :दिवाली को देखते हुए एसएमएस, जेकेलोन में यह रहेंगे विशेष इंतजाम

पुलिस के अनुसार दादी का फाटक पर स्थित एक इलेक्ट्रोनिक्स के शोरूम में देर रात्रि आग लग गई। सूचना पर पहुंची मुरलीपुरा पुलिस व दमकल की दो गाडिय़ा ने आग पर डेढ़ घंटें की मशक्कत के बाद काबू पाया। आग से इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम में सो रहे नागालैंड निवासी हेथो हयामी की झुलसने से मृत्यु हो गई। आग से हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं किया जा सका है।

यह भी पढें :नशे में धुत महिला ने तेज रफ्तार कार से पुलिस पीसीआर को मारी टक्कर, सिपाही की पसलियां टूटी

दोस्त से मिलने आया था

गांव पीमला जिला दीमापुर, नागालैंड निवासी हेथो हयामी शोरूम में काम कर रहे दोस्त अकेतो (21) से मिलने आया था। मिलने के बाद वह शोरूम में ही सो गया। शोरूम में आग लगने से हेथो हयामी की झुलसने से मृत्यु हो गई, जबकि उसके दोनों दोस्त बच निकले। मृतक हेथो हयामी का शव शोरूम की सीढिय़ों पर मिला।

यह भी पढें :राज्य कर्मचारियों की दिवाली की खुशी हुई दोगुनी, सातवां वेतन आयोग लागू


दो मंजिला है शोरूम
दादी का फाटक स्थित यह शोरूम दो मंजिला है। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। शोरूम में मृतक हेथो, दोस्त अकेतो व एक अन्य साथी सो रहे थे। आग लगने के बाद अकेतो व दूसरा साथी ही आग से बचकर बाहर निकल पाए लेकिन हेथो हयामी की आग में झुलसने से मृत्यु हो गई। आग से शोरूम में रखे टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी सहित अन्य सामान जल गए।