
प्रार्थना सभा में भी चुनाव की हलचल, कोई टिकट के लिए आया तो कोई पहुंचा निजी काम कराने
अश्विनी भदौरिया / जयपुर. इस महीने होने वाले निकाय चुनावों ( Local Body Election ) को लेकर कांग्रेस ( Congress ) में हलचल तेज है। शुक्रवार को इसका नजारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में भी देखने को मिला। यहां पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के बलिदान दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम था। इसमें राज्य भर से सैकड़ों लोग पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) भी करीब सवा घंटे यहां पर रहे। इस दौरान पायलट से मिलने वालों की होड़ लगी रही। कोई टिकट की दावेदारी करता दिखाई दिया तो कोई पंचायत पुनर्गठन का खाका खींचकर कार्यालय पहुंचा। हालांकि इनमें से कुछेक कार्यकर्ता ही प्रदेश अध्यक्ष से मिल सके। पायलट ने करीब 25 मिनट तक कार्यकर्ताओं की सुनी।
इससे पहले पायलट ने बातचीत में कहा कि अगले दो-तीन दिन में सिम्बल आवंटित करना शुरू कर दिया जाएगा। टिकट किसको देना है, इस स्थानीय स्तर पर ही तय हो रहा है। हमने सभी को साथ लेकर और जिलाऊ प्रत्याशियों को टिकट देने के निर्देश दिए हैं। विस के उपचुनावों ( Byelection ) पर पायलट ने कहा कि मंडावा ( Mandawa ) में बेहतरीन जीत हुई है और खींवसर ( Khimsar ) में भी हम बेहतर तरीके से चुनाव लड़े। लोगों का विश्वास हम पर बढ़ रहा है। जन घोषणा पत्र के आधार पर हम काम कर रहे हैं।
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष में है और उसका विरोध करने का अधिकार है। लेकिन यह एक सीमा तक होना चाहिए। पिछली सरकार संवेदनहीन थी। जनता से संवाद करना ही बंद कर दिया था। हम लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और जो सुझाव मिलते हैं, उन पर पार्टी अमल भी करती है।
स्टेट हाइवे पर टोल के सवाल को टाला
बातचीत के दौरान स्टेट हाईव पर टोल ( Toll Tax ) लगाए जाने के सवाल को पायलट दो बार टाल गए। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक बाबूलाल नागर ( Babulal Nagar ) ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से देखें तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) के बाद लागू होता तो फायदेमंद होता, लेकिन जो लोक कल्याणकारी सरकार होती है, वह राजनीतक कम और जनता की ज्यादा सोचती हैं। आज गांवों में नई सड़कें और उनकी मरम्मत की जरूरत है। वहीं सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ( Mahesh Joshi ) ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भी हैं। वो जनभावना का भी ध्यान रखेंगे।
Published on:
31 Oct 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
