29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur News: ठाकुर जी के दर्शन करने गए थे श्रद्धालु, पट खोलते ही खड़े हो गए रौंगटे, चीखते हुए बाहर दौड़े…

Priest Commit Suicide: परिवार नजदीक ही एक मकान में रहता था, लेकिन वे अधिकतर समय मंदिर में सेवा-पूजा में ही बिताते थे।

1 minute read
Google source verification

Representative Picture- Paktrika

Jodhpur News: जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक मंदिर के पुजारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना आज सवेरे की बताई जा रही है। इसकी सूचना जैसे ही आसपास के कस्बे में फैली हड़कंप मच गया। जिसने भी खबर सुनी वह दंग रह गया। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई और जांच पड़ताल शुरू की गई। मामला जोधपुर जिले के ग्रामीण थाना इलाके का है।

पुलिस ने बताया कि इलाके में ठाकुर जी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। मंदिर में करीब पचास साल के पुजारी काफी समय से पूजा पाठ करते थे। उनका नाम भाणुसा था। वे क्षेत्र में काफी जाने-पहचाने थे। परिवार नजदीक ही एक मकान में रहता था, लेकिन वे अधिकतर समय मंदिर में सेवा-पूजा में ही बिताते थे।

यह भी पढ़ें: चुपके से जंगल गया था प्रेमी जोड़ा, वहां जो किया सबके होश उड़ा दिए…

बताया जा रहा है कि आज तड़के भी वे मंदिर में मौजूद थे। उन्होंने मंगला आरती करीब साढ़े चार बजे तड़के में की और उसके बाद ठाकुर जी की मूर्ति के सामने बने हुए हॉल में फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। सवेरे करीब साढ़े सात बजे जब पूजा-पाठ करने वाले लोग मंदिर पहुंचे तो हंगामा मच गया। पट खोलते ही सामने भाणुना फंदे से लटके हुए थे। कुछ लोग मंदिर के अंदर गए और हालात देखे। उसके बाद पुलिस और परिवार को सूचना दी गई। परिवार के लोग शव उतारकर घर ले गए। बाद में पुलिस ने शव वहां से कब्जे में लिया और महात्मा गांधी अस्पताल के शवघर में रखवाया। सुसाइड के कारण सामने नहीं आ सके हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें: लड़की समझकर नकली किन्नर से किया प्यार, कर ली शादी… लेकिन ना तो वो लड़की थी और ना ही किन्नर