6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News : लापरवाह इंजीनियरों को मुख्य अभियंता की दो टूक, जयपुर के बाहर होगा तबादला

Jaipur News : जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता शहरी मनीष बेनीवाल ने इंजीनियरों को दो टूक कहा सप्लाई मॉनिटरिंग में लापरवाह इंजीनियर का जयपुर के बाहर तबादला किया जाएगा। जानें जलदाय विभाग की बैठक में और क्या निर्देश दिए गए।

2 min read
Google source verification
Water Supply Department Chief Engineer Clear Warning to Careless Engineers they will be transferred out of Jaipur

Jaipur News : जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता शहरी मनीष बेनीवाल ने इंजीनियरों को दो टूक कहा सप्लाई मॉनिटरिंग में लापरवाह इंजीनियर का जयपुर के बाहर तबादला किया जाएगा। मुख्य अभियंता शहरी मनीष बेनीवाल ने गर्मी से पहले शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर रविवार को गांधी नगर कार्यालय में 7 घंटे तक जलदाय और बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों की क्लास ली। फील्ड विजिट के लक्ष्य पूरे नहीं करने वाले इंजीनियरों को उन्होंने दो टूक कहा कि सप्लाई मॉनिटरिंग में लापरवाह इंजीनियर का जयपुर के बाहर तबादला किया जाएगा।

टैंकरों की संख्या कम क्यों नहीं हुई?

पृथ्वीराज नगर फेज प्रथम में आशीष विहार और गजसिंहपुरा टंकियां चालू होने पर भी कनेकशन जारी नहीं होने और वहीं प्रोजेक्ट विंग और जलदाय इंजीनियरों के बीच तालमेल नहीं होने पर सीई मनीष बेनीवाल बिफर गए। उन्होंने कहा कि बीते तीन साल में शहर के कई इलाके बीसलपुर प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं इसके बाद भी टैंकरों की संख्या कम क्यों नहीं हुई है।

सप्लाई चैकिंग के पूरे नहीं कर पाए लक्ष्य

बैठक में यह भी सामने आया कि कई अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता भी सप्लाई चैकिंग के लक्ष्य पूरे नहीं कर पाए। कुछ कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता ऐसे भी चिन्हित हुए जो एक बार भी फील्ड में सप्लाई चैक करने नहीं गए।

डीएमए के प्रस्ताव भेजें - अभियंता मनीष बेनीवाल

अभियंता मनीष बेनीवाल ने सभी सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए कि सब डिवीजन में 24 घंटे पेयजल सप्लाई के हिसाब से एक-एक डीएमए के प्रस्ताव भेजे। बैठक में अतिरिक्त मु.य अभियंता शुभांशु दीक्षित, उत्तर-दक्षिण सर्कल एसई व सभी फील्ड इंजीनियर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :बीकानेर से जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन, रेल राज्य मंत्री का एलान- रेलवे में होगी एक लाख भर्तियां

31 मार्च से पहले कर लें सभी तैयारियां

इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि गर्मियों में शहर में बेहतर पेयजल प्रबंधन होना चाहिए इसके लिए सभी तैयारियां 31 मार्च से पहले कर ली जाएं।
मनीष बेनीवाल, मुख्य अभियंता शहरी

यह भी पढ़ें :राजस्थान में मकान बनाने वालों की बल्ले-बल्ले, अब 4 गुना सस्ती मिल सकेगी बजरी, खनिज विभाग का बड़ा कदम