scriptBPSC Headmaster recruitment 2022: हेड मास्टर के लिए 6439 पदों की भर्ती, आज से आवेदन शुरू | bpsc headmaster recruitment 2022 bihar school headmaster 6421 posts | Patrika News
जॉब्स

BPSC Headmaster recruitment 2022: हेड मास्टर के लिए 6439 पदों की भर्ती, आज से आवेदन शुरू

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड मास्टर्स के लिए एक नवीनतम जारी किया है। पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और एजुकेशन डिग्री वाले उम्मीदवार बीपीएससी भर्ती 2022 के लिए पात्र हैं। वे आज से यानी 5 मार्च 2022 को onlinebosc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Mar 05, 2022 / 02:11 pm

Shaitan Prajapat

BPSC

BPSC

BPSC Head Master Recruitment 2022: सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी की तैयार करे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्‍य सरकार के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्‍यापक के पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। बीपीएससी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आज यानी 5 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

6439 पदों पर होगी भर्ती
बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पहली बार 6439 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति परीक्षा के आधार पर होगी। इसमें महिला उम्मीदवारों के लिए 2179 पद सुरक्षित होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग को परीक्षा कराने की जिम्मेवारी दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
— आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 05 मार्च 2022
— आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 मार्च 2022



यह भी पढ़ें – SIDBI Recruitment 2022 : 100 सहायक प्रबंधक पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 6439 पद
सामान्य के लिए : 2571 पद
ईडब्ल्यूएस के लिए : 639 पद
ओबीसी के लिए : 769 पद
ईबीसी के लिए : 1157 पद
बीसी महिला के लिए : 192 पद
अनुसूचित जाति के लिए : 1027 पद
एसटी के लिए : 66 पद
योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ पोस्ट ग्रैजुएट होना चाहिए। इसके अलावा B.Ed/B.A.Ed./B.Sc. Ed के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा भी उतीर्ण किया होना चाहिए।
उम्र सीमा
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 31 साल से 47 के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – CISF Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन



वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 35,000 रुपए हर माह दिया जाएगा।

बीपीएससी हेड मास्टर आवेदन शुल्क
— सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्य के लिए : 750/- रुपए
— एससी / एसटी / पीएच के लिए : 200/- रुपए
महिला उम्मीदवार के लिए : 200/- रुपए

बीपीएससी हेड मास्टर अधिसूचना देखनेके लिए यहां क्लिक करें—
https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-03-04-02.pdf
बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
— सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebosc.bihar.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर ऑनलाइन पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
— पंजीकरण के बाद अपने खाते में लॉगिन करें।
— इसके बाद ऑनलाइन / ऑफलाइन शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
— आवेदन पत्र भरें और फिर भरे हुए आवेदन को डाउनलोड करें पर क्लिक करें।

Hindi News/ Education News / Jobs / BPSC Headmaster recruitment 2022: हेड मास्टर के लिए 6439 पदों की भर्ती, आज से आवेदन शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो