scriptGovt Jobs: 10वीं पास के लिए 3500 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई | Govt Jobs: 10 th pass youth Apply for PSPCL jobs | Patrika News

Govt Jobs: 10वीं पास के लिए 3500 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Oct 21, 2019 03:04:48 pm

Govt Jobs: PSPCL ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों हेतु योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 3 हजार 500 पदों के लिए यह विज्ञापन निकाला गया है।

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

Govt Jobs in Hindi

Govt Jobs: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों हेतु योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 3 हजार 500 पदों के लिए यह विज्ञापन निकाला गया है। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल पंजाब राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है।

जरूरी है योग्यता
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पंजाबी विषय के साथ पास होना चाहिए। इसके साथ लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त होना भी जरूरी है। इलेक्ट्रिशियन या वायरमैन के कार्य का अनुभव होना चाहिए।

ये भी पढ़ेः अपनी ड्रीम जॉब को पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स, पक्का मिलेगी कामयाबी

ये भी पढ़ेः आज ही आजमाएं ये उपाय तो पक्का डबल हो जाएगी इनकम

परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए व पंजाब के एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 और दिव्यांगों के लिए 350 रुपए देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आयु सीमा और ऑनलाइन आवेदन
18 साल से 42 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी श्रेणी के युवाओं के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए वेतनमान 6400 से 20,200 रुपए रहेगा जबकि ग्रेड पे 3400 रुपए होगा। उम्मीदवार www.pspcl.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। होमपेज पर नीचे की ओर बाईं तरफ रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेबपेज खुलेगा। अब मांगी गई सभी जानकारी भरते हुए आवेदन करें। आवेदन के रिजेक्ट होने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो