16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PPSC Medical officer recruitment 2018, मेडिकल ऑफिसर के 306 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

PPSC Medical officer recruitment 2018, पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर (जनरल) के 306 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Feb 24, 2018

medical officer

PPSC Medical officer recruitment 2018, पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर (जनरल) के 306 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब पब्लिक सर्विस (PPSC) में रिक्त पदों का विवरणः

मेडिकल ऑफिसर (जनरल), कुल पद : 306 (अनारक्षित-112)

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।


योग्यताः
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की हो।
- पंजाब मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
- दसवीं स्तर तक पंजाबी भाषा का अध्ययन किया हो।
सूचना : जिन अभ्यर्थियों को पंजाबी भाषा का ज्ञान नहीं है, उन्हें नियुक्ति के दौरान छह महीने के अंदर यह योग्यता प्राप्त करनी होगी।


आयु सीमा (01 जनवरी 2018 को)-
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष।
- पंजाब के एससी और बीसी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है।

चयन प्रक्रियाः
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- परीक्षा में विषय से संबंधित 130 प्रश्न जबकि लॉजिकल रीजनिंग/ मेंटल एबिलिटी, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से जुड़े 30 प्रश्न शामिल होंगे। यानी कुल 170 सवालों का जवाब देना होगा। परीक्षा कुल 340 अंकों के लिए होगी।
- सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
- इंटरव्यू के लिए 60 अंक तय किए गए हैं।

आवेदन शुल्कः
- सभी राज्यों के एससी/ एसटी और पंजाब के बीसी आ‌वेदकों के लिए 1125 रुपये।
- अन्य सभी श्रेणी के आवेदकों के लिए 3000 रुपये।
- पंजाब के दिव्यांगों के लिए 1750 रुपये।


आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट http://ppsc.gov.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको Advertisement सेक्शन नजर आएगा।
- इस सेक्शन के अंतर्गत Open Advertisement लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। यहां RECRUITMENT TO 306 POSTS OF MEDICAL OFFICER (GENERAL).. शीर्षक दिया गया है।
- इस शीर्षक के सामने Apply/ View लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
- अब खुलने वाले नए वेबपेज पर मौजूद ADVERTISEMENT लिंक पर क्लिक करें।
- इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इसके बाद APPLY ONLINE लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल 10 से 40 केबी साइज और जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- अंत में भरे हुए फॉर्म को सब्मिट कर दें। यदि फॉर्म में कुछ सुधार करना है तो EDIT APPLICATION पर जाकर कर सकते हैं।
- सभी जानकारियां सही होने के बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इस प्रिंटआउट को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।

खास तारीखेंः
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 13 मार्च 2018
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख : 20 मार्च 2018
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होगा : 27 मार्च 2018


अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0175-5014826,31
ई-मेल : SUPDT.SCRUTINY@PPSC.GOV.IN, ENQUIRY@PPSC.GOV.IN
वेबसाइट : http://ppsc.gov.in

PPSC Medical officer recruitment notification 2018:

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर (जनरल) के 306 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।