2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway recruitment 2018 – साउथ वेस्टर्न रेलवे में स्काउट और गाइड कोटे के तहत 11 पदों पर भर्ती

South western railway recruitment 2018, साउथ वेस्टर्न रेलवे, हुबली ने स्काउट और गाइड कोटे के तहत रिक्त 11 पदों पर भर्ती के लिए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Feb 21, 2018

railway scouts guides quota recruitment

South western railway recruitment 2018, साउथ वेस्टर्न रेलवे, हुबली ने स्काउट और गाइड कोटे के तहत रिक्त 11 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 3 मार्च 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

साउथ वेस्टर्न रेलवे, हुबली में रिक्त पदों का विवरणः

ग्रुप ‘सी’(ग्रेड पे 1900 रुपये), पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास हो। या 10वीं पास हो। साथ ही किसी भी ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या नेशनल अप्रेंटसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 साल।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।

ग्रुप ‘डी’(ग्रेड पे 1800 रुपये), पद : 08
योग्यता : 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसी के साथ किसी भी ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या नेशनल अप्रेंटसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 31 साल।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये।

स्काउट और गाइड से संबंधित योग्यता (सभी पदों के लिए)
- प्रेसिडेंट स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर हो। या हिमालयन वुड बैज (एचडब्ल्यूबी) प्राप्त किया हो।
- पिछले पांच साल से सक्रिय रूप से स्काउट और गाइड के सदस्य हों और सर्टिफिकेट ऑफ एक्टिवनेस प्राप्त हो।
- राष्ट्रीय स्तर/ अखिल भारतीय रेलवे स्तर के दो इवेंट में भाग लिया हो। राज्य स्तर परभी दो इंवेट में भाग लिया हो।

चयन प्रक्रिया:
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्काउटिंग स्किल असेस्मेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी के लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं।

आवेदन शुल्क:
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 500 रुपये शुल्क देना होगा। ससी/ एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।
-शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल ऑडर (आईपीओ) से करना होगा। आईपीओ ‘असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर/ट्रैफिक, साउथ वेस्टर्न रेलवे, हुबली के पक्ष में हुबली में देय होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया:
- वेबसाइट (www.rrchubli.in) पर लॉगइन करें। इसके बाद होम पेज पर क्लिक हियर टू सब्मिट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर ग्रुप-सी स्काउट एंड गाइड कोटा ......लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर डाउनलोड नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब ऑनलाइन आवेदन के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म कुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
- अब रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। इससे आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसे भरकर आवेदन प्रक्रिया काे पूरा कर लें।

ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड:
- 10वीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि को जांचने के लिए)।
- शैक्षणिक और स्काउट एंड गाइड से संबंधित प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- स्काउट एंड गाइड यूनिफॉर्म में नवीनतम फोटोग्राफ
- आवेदन शुल्क भुगतान का आईपीओ

महत्वपूर्ण तिथिः
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 03 मार्च 2018 (रात 11:59 बजे तक)

अधिक जानकारी यहांः
वेबसाइट : www.swr.indianrailways.gov.in, www.rrchubli.in/

South western railway recruitment notification 2018:

साउथ वेस्टर्न रेलवे, हुबली में स्काउट और गाइड कोटे के तहत 11 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।