8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, इतने सरकारी कर्मचारियों का हुआ प्रमोशन

Rajasthan News: जिलावृत्त के अधीक्षण अभियंता एमएल बेन्दा ने बताया कि 2020 से 2023 की डीपीसी आयोजित कर तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए आदेश जारी किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur discom

Rajasthan News: जोधपुर डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता शहर एमएम सिंघवी ने बताया कि वर्ष 2023-24 की डीपीसी बैठक में तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए आदेश जारी किए गए। इसमें मीटर इन्स्पेक्टर-प्रथम 1, इलेक्ट्रीशियन प्रथम 3, एसएस ए प्रथम 1, एसएस ए द्वितीय 2 एवं इलेक्ट्रीशियन द्वितीय 3 के कुल 10 पदों पर पदोन्नत किया गया। दिपावली पूर्व तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति से उनका मनोबल बढ़ा है।

सिंघवी ने बताया कि पिछले तीन सालों में लाइनमैन प्रथम 15, एसएस ए प्रथम 7, इलेक्ट्रीशियन प्रथम 13, लाइनमैन द्वितीय 38, एसएस ए द्वितीय 11, इलेक्ट्रीशियन द्वितीय 27, मीटर इन्स्पेक्टर प्रथम 5, मीटर इन्स्पेक्टर द्वितीय 5 एवं सहायक प्रथम 4 के कुल 125 पदों पर पदोन्नति की गई।

जिलावृत्त में भी हुई पदोन्नति

जिलावृत्त के अधीक्षण अभियंता एमएल बेन्दा ने बताया कि 2020 से 2023 की डीपीसी आयोजित कर तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए आदेश जारी किए गए। लाइनमैन प्रथम 25, लाइनमैन द्वितीय 53, एसएस ए प्रथम- 14, एसएस ए द्वितीय 19, इलेक्ट्रीशियन प्रथम 15, इलेक्ट्रीशियन द्वितीय 30, मीटर इन्स्पेक्टर प्रथम 2 एवं सहायक प्रथम 8 के कुल 166 पदों पर पदोन्नत किया गया। वर्ष 2023-24 की डीपीसी में लाइनमैन प्रथम 12, लाइनमैन द्वितीय 11, एसएस ए प्रथम 3, एसएस ए द्वितीय 4, मीटर इन्स्पेक्टर प्रथम एक और सहायक प्रथम 2 के कुल 33 पदों पर पदोन्नत किया गया।

यह भी पढ़ें- बल्ले-बल्ले: केन्द्र ने दिया तीन प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का “दीपावली गिफ्ट”, अब राजस्थान में भी बहुत जल्द आने वाली है यही “खुशखबरी”