14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramdev Mela 2024 : जोधपुर-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल ट्रेन आज से, जानें शेड्यूल और स्टॉपेज

जातरुओं के रामदेवरा आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंगलवार से एक और मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। ट्रेन जोधपुर से आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच चलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway Special Trains

जोधपुर। जातरुओं के रामदेवरा आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंगलवार से एक और मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। ट्रेन जोधपुर से आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच चलेगी।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रामदेवरा के लिए भगत की कोठी से दो मेला स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चल रही है। मंगलवार से जोधपुर से रामदेवरा के रास्ते आशापुरा गोमट तक चलने वाली तीसरी मेला स्पेशल होगी, जो 3 से 20 सितम्बर तक संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रौबदार एएसआई: रसूख ऐसा कि एसपी नहीं खुद तय करता पोस्टिंग और थाना प्रभारी

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04873 जोधपुर-आशापुरा गोमट 3 सितंबर से जोधपुर से अपराह्न 3.30 बजे रवाना होकर शाम 6.35 बजे रामदेवरा आएगी व 6.40 बजे रवाना होकर 7.30 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04874 आशापुरा गोमट से रात 11 बजे रवाना होकर 11.10 बजे रामदेवरा आएगी व 11.15 बजे रवाना होकर अलसुबह 3.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव

जोधपुर-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल ट्रेन आवागमन में राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फलोदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी व इसमें सभी आठ डिब्बे जनरल क्लास के होंगे।

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण गमन पथ की तरह मेवाड़ क्षेत्र में भी बन सकता है श्रीकृष्ण सर्किट, देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु