13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टूडेंट के साथ लिव इन में रह रही लेडी टीचर ने किया सुसाइड…

mp news: आईटीआई में अतिथि टीचर थी युवती, आईटीआई में ही पढ़ने वाले छात्र से चल रहा था प्रेम प्रसंग, घटना के वक्त प्रेमी भी घर पर मौजूद था...।

2 min read
Google source verification
khandwa

प्रिया यादव, मृतका। (फोटो सोर्स - पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक अतिथि लेडी टीचर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना पुनासा पुलिस चौकी अंतर्गत पुनासा-सनावद स्थित एक घर में हुई जहां 24 साल की अतिथि टीचर अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहती थी। मृतका नर्मदा नगर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आइटीआइ) में अतिथि शिक्षक थी और उसका आईटीआई के छात्र के साथ ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युवक ने ही सबसे पहले उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा और स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

लेडी टीचर का स्टूडेंट से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुनासा चौकी प्रभारी एसआइ राजेंद्र सयदे ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका का नाम प्रिया पिता भीमसिंह यादव (24) निवासी रीवा है। मृतका नर्मदा नगर आइटीआइ में गेस्ट फैकेल्टी थी और पुनासा में किराये का मकान लेकर रह रही थी। उसके साथ नर्मदा नगर आइटीआइ में पढ़ने वाला छात्र सपन यादव (22) निवासी खालवा भी रह रहा था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चा है और जल्द ही उनकी सगाई होने की बात भी सामने आई है। शुक्रवार सुबह सपन ने ही उसे फंदे पर लटकते देखा और आसपास के लोगों की मदद से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुनासा ले गया।

यह भी पढ़ें- समधी-समधन में हुई मोहब्बत तो घर से भागे, बारिश आते ही लव स्टोरी में आया ट्विस्ट…

एक साल से चल रहा था अफेयर

पुलिस की पूछताछ में छात्र सपन यादव ने बताया कि टीचर प्रिया से उसका पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था। दोनों सजातीय थे और परिवार भी रिश्ते से वाकिफ थे। शुक्रवार सुबह प्रिया ने शादी की बात कही। इस पर उसने कहा कि वह पहले अपने पैरों पर खड़ा हो जाए, कोई काम-धंधा देख ले, फिर शादी करेंगे। इसी बात पर शिक्षिका नाराज हो गईं और मोबाइल फोन तोड़ दिया। इसके बाद वह दूसरे कमरे में चली गईं। करीब 15 मिनट बाद जब वह बाहर नहीं आईं तो देखा तो वो फंदे पर लटकी दिखी। तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया और उसे अस्पताल ले गया।

यह भी पढ़ें- एमपी में दुष्कर्म पीड़िता टीचर का ट्रांसफर, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष पर लगाया था आरोप..