30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वमंगला पुल के नीचे मिली युवक की लाश, पुलिस ने शुरू की छानबीन

लाश की पहचान नहीं हो सकी

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jul 25, 2018

लाश की पहचान नहीं हो सकी

लाश की पहचान नहीं हो सकी

कोरबा. कुसमुंडा- कोरबा रेलखंड पर सर्वमंगला पुल के नीचे एक युवक की लाश मिली है। लाश मुंह के बल पड़ी है। चेहरे से खून निकल रहा था। लाश की पहचान नहीं हो सकी है।

बुधवार सुबह सर्वमंगला मंदिर के पास रेल ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश मिली। युवक सफेद रंग का शर्ट और चौकलेटी रंग का पेंट पहचा हुआ है। पैर में प्लास्टि की चप्पल है। उम्र लगभग 35 साल है। घटना की सूचना पर सर्वमंगला नगर पुलिस ने छानबीन चालू की है।

बताया जाता है कि लाश 24 घंटे अधिक पुरानी है। बुधवार को पुल के नीचे से गुजर रहे राहगीरों को दुर्गंध आई। उन्होंने पास पहुंचकर देखा तो घास के बीच एक युवक की लाश मुंह के बल पड़ी थी।

Read more : वह कौन सी है बीमारी जिससे हफ्ते भर के भीतर पिता-पुत्र की हो गई मौत, विभाग के डॉक्टर भी हैं सकते में

घटना की सूचना सर्वमंगला नगर पुलिस चौकी को दी गई। युवक की मौत कैसे हुई? यह रूपष्ट नहीं है। पुलिस को आशंका है कि युवक रेल लाइन के किनारे किनारे जा रहा होगा। इसबीच रेलगाड़ी आ गई होगी। इसे देखकर घबड़ा गया होगा। उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि पुलिस घटना के पीछे खुदकुशी की आंशका से भी इनकार नहीं कर रही है।

शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से मदद ली जा रही है। पुलिस ने युवक का हुलिया और तस्वीर सोलशल मीडिया पर भी जारी की है ताकि पहचान हो सके। पंचनामा की कार्रवाई के दौरान युवक के पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। इससे पुलिस परेशान है। सबसे बड़ी चुनौती लाश की पहचान करने की है।

--------------

मुड़ापार बाजार में पसरी गंदगी

कोरबा. मुड़ापार बाजार के समीप गंदगी पसरी हुई है, लेकिन सफाई कर्मचारी कचरा उठाने नहीं पहुंच रहे हैं। गंदगी के कारण बारिश का पानी जमा हुआ है। बदबू से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साप्ताहिक बाजार लगने के कारण गंदगी अधिक होती है। वहीं सब्जी व्यापारी व क्षेत्र के दुकान संचालक कचरे को डस्टबिन में फेंकने की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। कचरे डस्टबिन के बाहार फेंक कर चले जाते हैं। कचरा बीच सड़क पर फैल रहा है। इधर निगम के अधिकारी व कर्मचारी सफाई का निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचते हैं। जिससे कर्मचारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं। गंदगी के कारण क्षेत्र में बीमारी का खतरा बढ़ गया है। मच्छर पनप रहे हैं, पर इन समस्याओं से प्रशासन को कोई लेना-देना नहीं है। पिछले कई दिनों से कचरा जस के तस पड़ा हुआ है।

Story Loader