15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश ने सीएम पर कसा तंज, कहा- हमारी सड़क पर लड़ाकू विमान उतरते हैं, रमन अपनी सड़क का बताए हाल, सपा प्रमुख ने ये भी कहा…

- हीरासिंह ने भरी हुंकार कहा- जिस दिन खेत स्मार्ट होगा उस दिन देश स्मार्ट होगा

3 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 15, 2018

अखिलेश ने सीएम पर कसा तंज, कहा- हमारी सड़क पर लड़ाकू विमान उतरते हैं, रमन अपनी सड़क का बताए हाल, सपा प्रमुख ने ये भी कहा...

अखिलेश ने सीएम पर कसा तंज, कहा- हमारी सड़क पर लड़ाकू विमान उतरते हैं, रमन अपनी सड़क का बताए हाल, सपा प्रमुख ने ये भी कहा...

कोरबा. पाली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा हमारी यूपी की सड़क पर लड़ाकू विमान उतरते हैं। रमन सिंह छग की सड़कों का हाल बताए। साइकिल पर आरी इतनी जोर से पहिया घुमाएगा कि सीधे दिल्ली पहुंचेगा। अखिलेश ने भाजपा-कांग्रेस दोनों पर जुबानी हमला किया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पाली तानाखार प्रत्याशी हीरा सिंह मरकाम के पक्ष में पाली मेंं चुनावी सभा लेने पहुंचे। दिल्ली वाले कहते हैं कि माओवादी छग में बहुत है। नया शब्द लेकर आए हैं। कहते हैं अर्बन माओवादी भी आ गए। हम कहते हैं माओवादियों से खतरा अलग बात है। धार्मिक और जाति माओवादी देश को बांट देंगे। बर्बाद कर देंगे ये बीजेपी के लोग। हम बदलाव चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सबसे बड़े नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले प्रति व्यक्ति आय 12-13 हजार थी जो 15 सालों के राज के बाद अब 90 हजार से अधिक हो गई है हम पूछते है किसकी आय है 90 हजार हुई। वे कहते है कि सबका साथ सबका विकास। जब सबने साथ दिया तो फिर सबका विकास क्यों नहीं हुआ। क्यों उनके विकास से आदिवासी, गरीब, महिलाएं छूट गई है। इतना झूठ बीजेपी वाले बोलते हैं। ये चुनाव का वक्त है। मैं कहता हूं हमारी आपकी सबकी गिनती हो जाए। हम तो कहते हैं सबको गिन लो। जितने भी संसाधन है उसे आबादी में बांट दो। हमारी कोई गलत मांग नहीं है। गरीबों को धोखा देकर जन धन योजना का खाता खोलवाया। लेकिन १५ लाख आज तक नहीं मिले। पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे छग आते हैं तो कहते हैं कि उनको धान की खुशबू आती है। हम पीएम से कहते हैं, जब किसानों को पैसा देने की बीत आती है तो विधानसभा में आपको खुशबू क्यों नहीं आती है।

Read More : भाजपा को झूठा व धोखेबाज तो कांग्रेस को बताया त्याग और बलिदान की पार्टी, धर्म गुरु बालदास ने और क्या कहा, पढि़ए खबर...

एक घंटे के अंदर करेगी कर्जा माफ
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी बहुमत आने पर एक घंटे में किसानों का कर्ज माफ करेंगे। अगर हमारी सरकार बनती है तो शपथ के एक घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद् के धर्मसभा के आह्वाहन के बाद सुरक्षा की मांग कर रहे इकबाल अंसारी के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि इस मुद्दे को यूपी के लिए रहने दें। भाजपा के चुनावी प्रचार में राम को लेकर अखिलेश ने कहा कि इनके पास अब कुछ नहीं रह गया।

शहरों के बदले जा रहे नाम पर कहा कि जब भगवान विष्णु के शहर का नाम बदल सकते हंै तो कुछ भी कर सकते है। ये लोग भगवान विष्णु से बड़ा राम को बताते है जबकि हमारे लिए सब समान व बड़े हैं। मोबाइल क्रांति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मेड इन इंडिया की बात कर रहे हैं, और मोबाइल मेड इन चाइना का बांट रहे है। अखिलेश ने कहा कि करोड़ों का मोबाइल बांटा जा रहा है। ये नकल करके येाजना लाए हैं। ये योजना हमने बनाई थी। अच्छा हुआ हम नहीं बांट पाए, नहीं तो बीजेपी के लोग इसमें भी फर्जी न्यूज चलाते।

Read More : ग्रामीण को पैसे देते पकड़ाया नूर, तो सफाई में कहा पैसे का चुनाव से कोई संबंध नहीं, ये भी कहा...

हीरासिंह ने भरी हुंकार कहा, जिस दिन खेत स्मार्ट होगा उस दिन देश स्मार्ट होगा
कोरबा. हीरासिंह मरकाम ने कहा जब हवा पर सबका बराबर हक है सूर्य का प्रकाश बराबर मिलता है। ये पूंजी कुछ लोगों के हाथों में हैं। कांग्रेस-भाजपा चोर-चोर मौसेरे भार्ई, गोड़वाना वाले आरी से कर दो इनकी सफाई। कौन है ये लोग। पूंजीवादी व्यवस्था की वजह से गांव में कोई रोजगार नहीं है। सीएम व पीएम विकास की बात कर रहे हैं। लोगों को सिर्फ सपना दिखाया जा रहा है। एक ही जवाब है भाजपा के राज मेेंं ६ हजार से अधिक महिलाएं गायब है। किसी को खोजकर लाया गया। ये मातृशक्तियों की झूठी बात करते हैं। गृहमंत्री ननकी के रहते हुए जशपुर और अंबिकापुर से बच्चियां गायब है।

माताओं व बहनों की लाज नहीं रख सकते, उनको राज करने की जरूरत नहीं है। हल्ला करते थे। सौ दिन में माओवादी खत्म कर देंगे। ननकी राम का कार्यकाल खत्म हो गया। अब भी माओवादी है। ये सरकार का दुर्भाग्य है। हीरा, कोयला, खनिज जितने भी हैं सब गोड़वाना के पैर के नीचे हैं। वो चाहते हैं कि ये वहां से भाग जाए। कैसे जीना है युवाओं को युवा तय करेंगे। चलेगी आरी, उड़ेगी धूल। ना रहेगी पंजा ना रहेगी धूल। भाजपा विकास की बात करते हैं। मैं कहता हूं जिस दिन खेत और किसान स्मार्ट होंगे। उस दिन देश स्मार्ट होगा। ये गांव का देश है। रमन को हाथी के हमले से कोई फिक्र नहीं है।