scriptKorba Breaking News: Drunk father kills 3-year-old son, creates stir | पिता बना हैवान ! नशे की हालत में 3 वर्षीय बेटे का रेता गला, फिर खुद को किया घायल....मचा हड़कंप | Patrika News

पिता बना हैवान ! नशे की हालत में 3 वर्षीय बेटे का रेता गला, फिर खुद को किया घायल....मचा हड़कंप

locationकोरबाPublished: Sep 08, 2023 05:35:39 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Korba Breaking News: जिले से एक बार फिर पिता की काली करतूत सामने आई है। जहां शराबी पिता ने धारदार हथियार से अपने 3 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया हैं।

Drunk father kills 3-year-old son, creates stir
पिता बना हैवान ! नशे की हालत में 3 वर्षीय बेटे का रेता गला
CG Breaking News: कोरबा। जिले से एक बार फिर पिता की काली करतूत सामने आई है। जहां शराबी पिता ने धारदार हथियार से अपने 3 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद के गले पर वार कर आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया। वहीं (Korba Crime News) बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.