19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Friendship Day : एक यार ने दूसरे यार को बांधा फ्रेंडशिप बैंड, केक काटकर किया खुशी का इजहार

विद्युत गृह उमावि में 1999 में पासआउट हुए छात्र भी फ्रेंडशिप डे पर एकत्र हुए। उम्र के दूसरे पड़ाव पर पहुंचे इन पुराने दोस्तों ने एक-दूसरे का हाल जाना।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Aug 05, 2018

Friendship Day : एक यार ने दूसरे यार को बांधा फ्रेंडशिप बैंड, केक काटकर किया खुशी का इजहार

Friendship Day : एक यार ने दूसरे यार को बांधा फ्रेंडशिप बैंड, केक काटकर किया खुशी का इजहार

कोरबा. रविवार को उत्साह और खुशी लबरेज युवाओं ने फ्रेंडशिप डे मनाया। सीएसईबी कालोनी स्थित युवाओं ने यारी को बरकरार रखने केक काटा। वहीं एक-दूसरे के गालों पर केक लगाकर जीवन भर दोस्ती निभाने कसमें खाई। आपस में फ्रेंडशिप बैंड बांधकर दोस्ती बनाए रखते हुए खुशी का इजहार किया। वहीं विद्युत गृह उमावि में 1999 में पासआउट हुए छात्र भी फ्रेंडशिप डे पर एकत्र हुए। उम्र के दूसरे पड़ाव पर पहुंचे इन पुराने दोस्तों ने एक-दूसरे का हाल जाना। फ्रेंडशिप डे पर एक-दूसरे से खुशी का इजहार किया। अपने पुरानी यादों को ताजा करते हुए दोस्ती बनाए रखने की कसमें खाईं।

Read More : Friendship Day मनाने जा रहे हैं तो पहले पढिए ये खबर, इस तरह के बैंड मिल रहे बाजार में एक से 100 रूपए तक है कीमत

फे्रंडशिप डे को लेकर युवाओं ने कई दिन पहले से ही तैयारी कर रखी थी। बाजार में विशेष रौनक देखने को मिली। अपने-अपने फें्रड्स के लिए जमकर गिफ्ट खरीदे गए। इस दौरान बाजार में वॉच, वालेट, टेडी बियर, गुलदस्ते की मांग अधिक रही। फें्रडशिप डे दोस्तों का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। फें्रड्स एक-दूसरे की कलाई में बैंड बांधकर फें्रडशिप डे मनाए। इस फें्रडशिप डे को खास बनाने युवाओं ने गिफ्ट खरीदे और उपहारस्वरूप भेंट किए। शनिवार को युवाओं की सबसे अधिक डिमांड रेड रोज, वालेट, टेडी वियर व आकर्षक गिफ्ट खदीदते देखे गए। सुबह से देर रात तक बाजार में रौनक बनी रही। फ्रेंडशिप डे पर एक दिन पहले से ही शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया था।

Read More : Friendship Day : फैमिली फ्रेंड्स ग्रुप फ्रेंडशिप डे के अवसर पर आने वाली पीढ़ी के लिए करेंगे पौधरोपण

खरीदे गए रेड रोज
ऐसा माना जाता है कि फें्रडशिप डे पर पहले प्यार की शुरूआत भी होती है। युवा अवस्था प्यार की पहली सीढ़ी ही दोस्ती होती है। इसलिए फे्रंडशिप डे पर रेड रोज खरीदे देखे गए। फ्लावर दुकानों में व्हाइट, रेड व यलो कलर के रोज की मांग रही।