16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dead body in blanket: बोरी और कंबल में लिपटी मिली युवक की लाश, हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका

Dead body in blanket: ग्रामीणों की पड़ी नजर तो दी पुलिस को सूचना, पुलिस ने शव बरामद कर मामले को जांच में लिया

less than 1 minute read
Google source verification
Dead body in blanket: बोरी और कंबल में लिपटी मिली युवक की लाश, हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका

Man dead body

बैकुंठपुर। कोतवाली क्षेत्र के बडग़ांव स्थित कोसाबाड़ी सडक़ की पुलिया के नीचे एक युवक का शव कंबल और बोरी में लिपटा मिलने से सनसनी (Dead body in blanket) फैल गई है। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ जांच शुरु कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसका शव किसी ने पुलिया के नीचे फेंका होगा।

बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस को शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि ग्राम बडग़ांव में कोसाबाड़ी से लगी पुलिया के नीचे एक युवक का शव कंबल व बोरी से लिपटा हुआ है। लाश (Dead body in blanket) से दुर्गंध आ रही है।

सूचना (Dead body in blanket) मिलते ही पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कंबल खोलकर देखा तो एक व्यक्ति का शव था। शव में कीड़े लग चुके थे। युवक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Big incident: Video: खेल-खेल में 5 वर्षीय बालिका पी गई तारपीन का तेल, बिगड़ी हालत और हो गई मौत

Dead body in blanket: नहीं हो पाई है शिनाख्त

पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कोई उसकी शिनाख्त नहीं कर पाया। युवक की हत्या (Dead body in blanket) की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से युवक की शिनाख्त करने की अपील की है। वहीं विभिन्न थानों में दर्ज गुम इंसान के मामले भी खंगाले जा रहे हैं।