17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरिया जिला: लॉ एंड ऑर्डर संभालने दो एसपी, 33 पंचायतों में दूसरे जिले से काम

Koria News: जिला विभाजन के बाद कोरिया में एसपी सहित आधा दर्जन विभाग के एचओडी डबल-डबल कार्यरत हैं।

2 min read
Google source verification
Korea District: Let SP handle law and order Koria News

कोरिया जिला: लॉ एंड ऑर्डर संभालने दो एसपी, 33 पंचायतों में दूसरे जिले से काम

बैकुंठपुर। Chhattisgarh News: जिला विभाजन के बाद कोरिया में एसपी सहित आधा दर्जन विभाग के एचओडी डबल-डबल कार्यरत हैं। 125 ग्राम पंचायतों में कोरिया के एसपी और कई विभाग के एचओडी कामकाम संभालते हैं। वहीं कोरिया जिले की ही 33 ग्राम पंचायतों में एमसीबी जिले के एसपी और एचओडी काम संभालते हैं। जिससे स्थानीय कई बार परेशान हो जाते हैं। क्योंकि ग्रामीणों को दो-दो जिले में काम कराने जाना पड़ता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में 9 सितंबर 2022 को कोरिया का विभाजन कर नया जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का उद्घाटन हुआ। यह छत्तीसगढ़ का 32वां जिला बना है। खास बात यह है कि मातृ और नवीन जिला के बीच विकासखंड खड़गवां को दो हिस्से में बांट दिया गया है। अब खड़गवां ब्लॉक की 33 ग्राम पंचायत कोरिया जिला और 43 ग्राम पंचायत एमसीबी जिले के हिस्से हैं। असंतुलित जिला विभाजन के कारण पिछले एक साल से कोरिया में दो-दो एसपी सहित आधा दर्जन एचओडी कामकाज संभालते हैं। कामकाज का बंटवारा ऐसा है कि कोरिया के एसपी व विभाग प्रमख बचरापोड़ी तहसील(33 ग्राम पंचायत) में नहीं जाते हैं। यहां काम या निरीक्षण करने एमसीबी जिले से अधिकारी आते हैं। हालाकि कलक्टर एक ही हैं, जो कोरिया जिले के बचरापोड़ी तहसील में निरीक्षण करने जाते हैं।

यह भी पढ़े: ग्राम नवाडीह की 500 आबादी को ढोढ़ी का पानी पीने की मजबूरी

सिर्फ राजस्व का कामकाज कोरिया में, बाकी एमसीबी जिले में

कोरिया के तहसील बचरापोड़ी में कुल 33 ग्राम पंचायत हैं। तहसील को बैकुंठपुर राजस्व अनुविभाग में शामिल किया गया है। जिससे ग्रामीण राजस्व का कामकाज कराने तहसील से लेकर राजस्व अनुभाग कार्यालय बैकुंठपुर काम कराने आते हैं। लेकिन अन्य विभाग के कामकाज के लिए एमसीबी जिले में जाते हैं।

एमसीबी से आते हैं ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी

कोरिया के बचरापोड़ी तहसील के 33 ग्राम पंचायतों में ब्लॉक स्तर के प्रमुख अधिकारी एमसीबी जिले से आते हैं। उनकी देखरेख में कामकाज होता है। जिसमें स्वास्थ्य, कृषि, आरईएस, जल संसाधन, लोक निर्माण, महिला बाल विकास, जनपद पंचायत, खाद्य विभाग, विकासखंड शिक्षा सहित अन्य विभाग शामिल हैं। कोरिया के अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय का हवाला देकर उस एरिया में जांच, निरीक्षण करने नहीं जाते हैं। हालांकि जिला पंचायत अगले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तक एक ही रहेगी। ग्राम पंचायतों की स्थिति नए परिसीमन के बाद स्पष्ट हो सकती है। फिलहाल राजस्व विभाग को छोड़कर बाकी सारा काम एमसीबी जिले से संचालित हैं।

यह भी पढ़े: 3 वर्ष में बिलासपुर-सरगुजा संभाग में 1.40 करोड़ खर्च, आधे को भी नहीं मिला रोजगार

जिला एक, लेकिन अधिकारी दो-दो हैं

- पुलिस अधीक्षक
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी।
- जिला शिक्षा अधिकारी।
- कृषि उप संचालक।
- जिला खाद्य अधिकारी।
- जिला उद्योग एवं व्यापार अधिकारी।

हमारे थाने में नहीं आते

बचरापोड़ी तहसील क्षेत्र के गांव खड़गवां थाना और सीएसपी चिरमिरी के अंडर में आते हैं। उस एरिया में क्राइम सहित अन्य पुलिसिया कार्रवाई होने के संबंध में एमसीबी पुलिस ही बताएगी। क्योंकि हमारे थाना के अंडर में गांव नहीं आते हैं। - त्रिलोक बंसल, पुलिस अधीक्षक कोरिया

यह भी पढ़े: कलेक्टर व एसपी ओडिशा सीमा स्थित चेक पोस्ट पहुंचे निरीक्षण में, दिए निर्देश