8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद्य सुरक्षा योजना : 34 लाख उपभोक्ताओं को इस महीने नहीं मिलेंगे सरकारी गेहूं, इतने राशन कार्ड हुए ब्लॉक

Ration Card News Update: 28 जनवरी तक खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले 88 प्रतिशत से अधिक लोगों की ई- केवाईसी हो चुकी है। राज्य सरकार ने मानवीय आधार पर 60 साल से ऊपर व 10 साल की आयु से छोटे बच्चों को ई- केवाईसी की बाध्यता से बाहर रखा है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Feb 05, 2025

Rajasthan Food Security Scheme: खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने वाले प्रदेश में 34 लाख उपभोक्ताओं ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। सरकार ने सख्ती बरतते हुए इस माह से इन 34 लाख उपभोक्ताओं का राशन रोक दिया है। खाद्य एवं आपूर्ति मामले विभाग ने ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के खाद्य सुरक्षा कार्ड ही पॉश मशीनों पर लॉक कर दिया है। कोटा जिले में ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले 60 हजार उपभोक्ताओं को इस माह से सरकारी गेहूं नहीं मिलेगा।

केन्द्र सरकार के निर्देश पर पिछले दो साल से खाद्य सुरक्षा के राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही थी। फिर भी प्रदेश में 10 से 60 साल की आयु वर्ग के 34 लाख उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है।

इनको राहत, उन पर सख्ती

प्रदेश में 28 जनवरी तक खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले 88 प्रतिशत से अधिक लोगों की ई- केवाईसी हो चुकी है। राज्य सरकार ने मानवीय आधार पर 60 साल से ऊपर व 10 साल की आयु से छोटे बच्चों को ई- केवाईसी की बाध्यता से बाहर रखा है।

यह भी पढ़ें : सरकार का फोकस: वन डिस्ट्रिक्ट-वन डेस्टिनेशन से छोटे जिलों में बढ़ेगा पर्यटन-रोजगार, ये पर्यटन स्थल चयनित

प्रदेश में इतने खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड ब्लॉक
जिला - संख्या

अजमेर - 97768

अलवर - 205662

बांसवाड़ा - 121949

बारां - 109393

बाड़मेर - 141943

भरतपुर - 107103

भीलवाड़ा - 107571

बाड़मेर - 102223

बूंदी - 36274

चित्तौड़गढ़ - 80492

चुरू - 93217

दौसा - 90119

धौलपुर - 76407

श्रीगंगानगर - 76748

हनुमानगढ़ - 64776

जयपुर - 181190

जैसलमेर - 29393

जालौर - 136536

झालावाड़ - 58562

झुंझुनूं - 97198

जोधपुर - 195051

करौली - 78881

कोटा - 60340

नागौर - 136424

पाली - 113034

प्रतापगढ़ - 45955

राजसमंद - 91989

सवाईमाधोपुर - 66326

सीकर - 165360

सिरोही - 74717

टोंक - 61512

उदयपुर - 272294

इसलिए हो रही ई-केवाईसी


खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी अनिवार्य है। खाद्य सुरक्षा कार्ड बनने के बाद पहली बार ई-केवाईसी हो रही है। इस अवधि में बड़ी संख्या में लोग पलायन कर गए या अन्यत्र बस गए। इस अवधि में मरने वालों के नाम से भी राशन उठाए जाने की आशंका है।

(स्रोत : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामले विभाग)

यह भी पढ़ें : पत्नी की मौत के बाद पति ने भी त्यागे प्राण, एक साथ उठी दोनों की अर्थियां, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

जिन सदस्यों की अभी तक ई-केवाईसी नहीं हुई हैं, उनका फरवरी से गेहूं बंद कर दिया है। गेहूं नहीं मिलने पर उपभोक्ता झगड़े पर उतारू हो रहे हैं।

भंवरसिंह, अध्यक्ष, राशन विक्रेता संघ झालावाड़

जिन सदस्यों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनके राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। राशन कार्ड को पुन: सक्रिय करवाने के लिए प्रक्रिया है।

कुशल बिलाला, जिला रसद अधिकारी कोटा