
Effects of excess salt on kidneys फोटो डिजाइन- पत्रिका.com
Too Much Salt For Kidneys: आजकल ज्यादातर लोग नमक का अधिक सेवन कर रहे हैं, चाहे वो पैक्ड फूड हो, चटपटी नमकीन चीजें, या फिर बाहर का खाना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा नमक हमारी किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है?किडनी हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है। अगर हम बहुत ज्यादा नमक खाते हैं, तो किडनी पर ज्यादा काम का दबाव पड़ता है, जिससे उसका काम धीमा हो सकता है।तो आइए जानते हैं कैसे नमक का अधिक सेवन किडनी को प्रभावित करता है और कैसे इसे कम कर सकते हैं।
ज्यादा नमक खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जिससे किडनी पर ज्यादा दबाव पड़ता है। धीरे-धीरे किडनी कमजोर हो सकती है। इसलिए नमक कम करना किडनी के लिए अच्छा रहता है।
अगर आप ज्यादा नमक के आदी हैं, तो इसे अचानक कम करने के बजाय धीरे-धीरे कम करें। इससे जुबान को नया स्वाद अपनाने में समय मिलेगा और शरीर को भी झटका नहीं लगेगा।
चिप्स, नमकीन, फास्ट फूड और पैकेज्ड खाने में बहुत ज्यादा छिपा हुआ नमक होता है। इनका सेवन कम करें या हेल्दी विकल्प चुनें।
फल और सब्जिया न सिर्फ पौष्टिक होती हैं, बल्कि इनमें नमक की मात्रा बेहद कम होती है। साथ ही ये शरीर को प्राकृतिक तरीके से डिटॉक्स भी करती हैं।
खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू, काली मिर्च, अदरक, लहसुन, धनिया, जीरा, या तुलसी जैसे हर्ब्स और मसाले इस्तेमाल करें। ये हेल्दी भी हैं और स्वादिष्ट भी।
बाहर के खाने की तुलना में घर का खाना ज़्यादा हेल्दी होता है। घर पर खाना बनाने से आप कंट्रोल कर सकते हैं कि कितना नमक डालना है।
खाद्य उत्पाद खरीदते समय लेबल पढ़ें और “Low Sodium” या “No Added Salt” जैसे विकल्प चुनें। इससे आप अनजाने में ज्यादा नमक खाने से बचेंगे।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
28 May 2025 11:41 am
Published on:
28 May 2025 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
