10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Farakka Express Train Accident : सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों और घायलों को मिली राहत

रायबरेली में हुए न्यू फरक्का एक्प्रेस घटना पर सीएम ने मुआवजे का एलान किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Oct 10, 2018

lucknow

New Farakka Express Train Accident : सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों और घायलों को मिली राहत

रायबरेली. रायबरेली में नई दिल्ली से चल कर मालदा टाउन जाने वाली न्यू फरक्का एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इस हादसे में ट्रेन के इंजन सहित 6 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मौत बताई जा रही है जिसमें दो बच्चों भी शामिल हैं। साथ ही 41 लोग घायल हुए। अभी यात्रियों की मौत की का बढ़ सकता हैं।

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

रायबरेली में हुए न्यू फरक्का एक्प्रेस घटना पर सीएम ने मुआवजे का एलान किया है। सीएम ने मृतकों को दो लाख का मुआवजा व घायलों को 50,000 का मुआवजा देने का ऐलान किया हैं। वहीं जिले की डीएम सुजाता सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों की जिला अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया गया हैं। हादसे से स्टेशन व आस पास अफरा-तफरी का माहौल छाया हुआ है। लोग चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आसपास के लोग फौरन मदद को दौड़ पड़े। घटना स्थल पर स्थानीय लोग और हरचंदपुर स्टेशन के पास स्टाफ मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन हरचंदपुर के आउटर के पास डीरेल हुई है। आपको बता दें कि यह ट्रेन मालदा से रायबरेली होते हुए दिल्ली जा रही थी।

रेस्क्यू कार्य जारी

स्थानीय लोगों व स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू का कार्य जारी है। डीजीपी ओपी सिंह ने घटना का संज्ञान लिया है। एनडीआरएफ की टीमें रायबरेली के लिए हुई रवाना हो चुकी हैं। दो एनडीआरएफ की टीम में लखनऊ और वाराणसी से रवाना हुई हैं।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी, SP, स्वास्थ्य अधिकारियों और NDRF को हरसभंव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं। स्थानीय पुलिस और ऐम्बुलेंस भी मौके पर है। घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है।

ट्रेन की जानकारी -

Derailment of Mail Express train in -NR

Rly -NR

Division LKO

Section RBL-LKO

B/Section Gangaganj-Harchandpur

Train Number: 14003 (MLDT-NDLS)

मामले में उत्तर रेलवे के एडीआरएम काजी महाराज अलाम ने बताया कि 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस बेपटरी हुई है. इसके लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. परिजन BSNL-05412-254145 व रेलवे-027-73677 के नंबर पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

हेल्पलाइन पर करें संपर्क

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एमरजेंसी हेल्पलाइन सेटअप किए गए हैं...

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सेटअप किए गए हेल्पलाइन
BSNL: 05412-254145
रेलवे : 027-73677


टिप्पणियां पटना स्टेशन पर सेटअप एमरजेंसी किए गए हेल्पलाइन
BSNL: 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229
रेलवे : 025-83288