scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल को लगी नजर, जानें आज का Mint Oil Price | Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Mint Oil Price Today 21-02-2022 | Patrika News

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल को लगी नजर, जानें आज का Mint Oil Price

locationलखनऊPublished: Feb 21, 2022 10:15:19 am

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : 21 फरवरी को Mentha Oil Rate Today 953.80 रुपए प्रति किग्रा है। मेंथा आयल निवेशक इस वक्त परेशान है। मेंथा आयल के रेट में कब तेजी आएगी इसका इंतजार कर रहे हैं।। पर आज सोमवार को दो रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सोमवार को मार्केट ओपन हुई तो मेंथा आयल रेट 951 रुपए रहा। मेंथा आयल का उच्च रेट आज 953.80 रुपए पहुंचा, न्यूनतम रेट 950.50 रहा। 31 जनवरी को मेंथा आयल रेट 975.50 रुपए प्रति किग्रा, 1 जनवरी को 1006.50 रुपए प्रति किग्रा था। जानें Mentha Oil Rate Today

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल को लगी नजर, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल को लगी नजर, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today (21 February 2022) फरवरी महीना की शुरूआत से ही मेंथा ऑयल को लगता है नजर लग गई। जहां दिसम्बर 2021 और जनवरी में मेंथा ऑयल ने निवेशकों को खूब कमाई कराई, फरवरी में तो मामला गड़बड़ हो गया है। लगातार गिरावट से निवेशक परेशान है। सोमवार को Mentha Oil Rate Today (21 February 2022) 953.80 रुपए प्रति किग्रा दर्ज किया गया। Mentha Oil Rate एक फरवरी को 969.50 रुपए प्रति किग्रा, 11 जनवरी को 1010.00 रुपए प्रति किग्रा रेट था। निवेशकों को सलाह है कि, बाजार है उतार चढ़ाव बना रहता है, धर्ये रखें। MCX में मेंथा ऑयल का रेट 1 जनवरी को 1006.50 रुपए व 31 दिसम्बर 2021 में 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम रेट था।
मेंथा ऑयल रेट कब बढ़ेंगे – मेंथा ऑयल की खराब हालात को देखते हुए कमोडिटी एक्सपर्ट ने निवेशकों को कहा है कि घबराएं नहीं। रेट में तेजी आएगी। जमे रहें।

यह भी पढ़ें

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल कब पकड़ेगा तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी – देश में कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है। संभल, रामपुर, चंदौसी, बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है। श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर भी इसकी खेती के प्रति रुझान बढ़ा है। मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है।
मेंथा आयल की मंडियां – पश्चिमी यूपी में संभल, चंदौसी, रामपुर मेंथा आयल की बड़ी मंडियां हैं।

यह भी पढ़ें

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल निवेशक मायूस कमोडिटी एक्सपर्ट के होश फाख्ता, जानें आज का Mint Oil Price

एक एकड़ में 30 हजार की लागत – सीमैप के मुख्य वैज्ञानिक सौदान सिंह के अनुसार, 1 एकड़ में किसानों को मेंथा की खेती पर करीब 30 हजार रुपए की लागत आती है, जबकि करीब 1 लाख का मेथा ऑयल पैदा होता है। इस हिसाब से प्रति एकड़ करीब 70 हजार रुपए की कमाई हो जाती है।
Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Today (21 February 2022) MCX में 21 फरवरी को Mentha Oil Rate Today 953.80 रुपए प्रति किग्रा है। MCX में 3 जनवरी को मेंथा आयल का रेट 1006.50 रुपए था। और 31 जनवरी को मेंथा आयल रेट 975.50 रुपए प्रति किग्रा था।
फरवरी 2022 में Mentha Oil Rate –

19 फरवरी – 952.80 रुपए प्रति किग्रा
18 फरवरी – 951.60 रुपए प्रति किग्रा
17 फरवरी – 952.90 रुपए प्रति किग्रा
15 फरवरी – 958.50 रुपए प्रति किग्रा
14 फरवरी – 965 रुपए प्रति किग्रा
11 फरवरी – 960.30 रुपए प्रति किग्रा
9 फरवरी – 958 रुपए प्रति किग्रा
8 फरवरी – 974.60 रुपए प्रति किग्रा
2 फरवरी – 974.40 रुपए प्रति किग्रा
1 फरवरी – 969.50 रुपए प्रति किग्रा
31 जनवरी – 975.50 रुपए प्रति किग्रा
1 जनवरी – 1006.50 रुपए प्रति किग्रा
30 दिसम्बर – 992.10 रुपए प्रति किग्रा।

ट्रेंडिंग वीडियो