25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ग्रामीण इलाकों में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, योगी सरकार की बड़ी सौगात

UP Budget 2025: योगी सरकार ने ग्रामीण इलाकों को बजट 2025-26 में खास तोहफा दिया है। इसके तहत, अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Feb 21, 2025

UP Budget 2025 Electric Buses: उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट 2025-26 में यातायात पर भी ध्यान दिया है। योगी सरकार प्रदेश के यातायात को सुगम बनाने के लिए परिवहन विभाग पर 1406.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट खर्च करेगी। इस बजट के जरिए सरकार नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी।

परिवहन विभाग को मिले कुल बजट में से 10 करोड़ रुपये विभाग के सारथी और वाहन पोर्टल, रियल टाइम शिकायत निवारण और सड़क सुरक्षा के लिए एआई आधारित डैशबोर्ड लगाने के लिए खर्च किए जाएंगे। यह रकम सड़क परिवहन, निदेशन व प्रशासन और विभागीय पोर्टल्स मद में व्यय की जाएगी।

50 करोड़ में बनेगा चार्जिंग स्टेशन

बजट में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाने की व्यवस्था भी की गई है, जिसके लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हैं। इसी बजट की राशि से इन इलेक्ट्रिक बसों के रखरखाव का भी ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना के लिए मध्यम श्रेणी की इलेक्ट्रिक बसों चलाई जाएंगी, जिसके लिए 100 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। इन बसों के माध्यम से शहरी क्षेत्रों को ग्रामीण इलाकों से जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाया मानदेय, 5 लाख तक का इलाज Free

400 करोड़ से नई इलेक्ट्रिक बसें आएंगी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। इन्हें खरीदने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 400 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया जाएगा। इन बसों को कई मार्गों पर चलाया जाएगा।

#BGT2025में अब तक