UP Polytechnic Counselling 2025: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश हेतु वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन मुख्य काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी, जिसका उद्देश्य राज्य के पात्र छात्रों को पारदर्शी और सुगम तरीके से तकनीकी शिक्षा में प्रवेश दिलाना है। परिषद ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे काउंसलिंग प्रक्रिया में समयबद्ध रूप से भाग लें और सभी जरूरी निर्देशों का पालन करें।
पहले चरण में काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत 27 जून 2025 से होगी और 2 जुलाई तक अभ्यर्थी विकल्प भर सकेंगे। इसके बाद 3 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा। सीट आवंटन के बाद 4 से 6 जुलाई तक अभ्यर्थियों को फ्रीज या फ्लोट विकल्प चुनने होंगे और उसी दौरान काउंसलिंग शुल्क व सुरक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 4 से 7 जुलाई के बीच जिला स्तर पर सहायता केंद्रों पर होगी। यदि किसी अभ्यर्थी को आवंटित सीट नहीं चाहिए तो वह 8 जुलाई को सीट वापसी का विकल्प चुन सकता है।
दूसरे चरण की प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें 11 जुलाई तक विकल्प भरे जा सकेंगे। 12 जुलाई को सीट आवंटन होगा, जिसके पश्चात 13 से 15 जुलाई तक शुल्क जमा करना होगा। दस्तावेज सत्यापन 14 से 16 जुलाई के बीच कराया जाएगा। सीट वापसी की अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गई है।
तीसरे और अंतिम चरण में 18 से 20 जुलाई तक विकल्प भरने का समय दिया जाएगा, जबकि 21 जुलाई को सीट आवंटन होगा। 22 से 24 जुलाई के बीच शुल्क जमा करने की सुविधा रहेगी। इस चरण की विशेषता यह है कि इसमें सभी अभ्यर्थी स्वतः फ्रीज माने जाएंगे। दस्तावेज सत्यापन 22 से 25 जुलाई तक और सीट वापसी की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 रखी गई है।
अभ्यर्थियों के लिए यह जानना जरूरी है कि सीट आवंटन के बाद फ्रीज या फ्लोट विकल्प का चयन करना अनिवार्य है। फ्रीज का मतलब है कि छात्र उसी संस्था और शाखा में प्रवेश लेना चाहता है, जबकि फ्लोट का अर्थ है कि छात्र उच्च विकल्प की प्रतीक्षा कर रहा है। जो भी अभ्यर्थी फ्रीज का चयन करेंगे, उन्हें अपने दस्तावेज जिला सहायता केंद्रों पर सत्यापित कराने होंगे। जो अभ्यर्थी न तो शुल्क जमा करते हैं और न ही दस्तावेज सत्यापन कराते हैं, वे अगले चरण की काउंसलिंग के लिए अयोग्य माने जाएंगे।
अभ्यर्थियों को https://jeecup.admissions.nic.in पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा और सभी चरणों में बताए गए कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे करने होंगे। पासवर्ड भूलने की स्थिति में पोर्टल पर "फॉरगॉट पासवर्ड" विकल्प उपलब्ध है, जिसके माध्यम से नया पासवर्ड प्राप्त किया जा सकता है।
यदि कोई अभ्यर्थी किसी कारणवश आवंटित सीट को स्वीकार नहीं करना चाहता है, तो वह सीट वापसी का विकल्प ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चुन सकता है। इस स्थिति में जमा की गई सीट एक्सेप्टेंस फीस अभ्यर्थी के बैंक खाते में वापस कर दी जाएगी, जो कि आवेदन पत्र में दर्ज किया गया है।
यदि कोई संस्थान काउंसलिंग द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क की मांग करता है तो अभ्यर्थी सचिव, प्रवेश एवं शुल्क नियमन समिति, लखनऊ को ईमेल अथवा पत्र द्वारा शिकायत कर सकते हैं। प्रामाणिक साक्ष्य के आधार पर ऐसी संस्थाओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यदि AICTE, नई दिल्ली द्वारा किसी संस्था की प्रवेश क्षमता में परिवर्तन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में छात्रों के हित में समायोजन की व्यवस्था की जाएगी। परिषद द्वारा किसी भी प्रकार की विसंगति की स्थिति में अभ्यर्थियों को समय रहते सूचित किया जाएगा।
परिषद द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पॉलिटेक्निक की कक्षाएं 1 अगस्त 2025 से आरंभ होंगी। इसलिए परिषद ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें ताकि उन्हें प्रवेश में कोई कठिनाई न हो।
Published on:
25 Jun 2025 02:11 am